Thursday, December 30, 2021
Homeकरियरबिहार मेंं कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी, कब तक कर सकते...

बिहार मेंं कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी, कब तक कर सकते हैं अप्लाई?


Sarkari Naukri 2022: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के पदों के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, भर्ती परीक्षा 27 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाली है. एडमिट कार्ड और परीक्षा की डिटेल आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी. कुल 365 कॉन्स्टेबल की वैकेंसी को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में प्रोहिबिशन, एक्साइज और रजिस्ट्रेशन विभाग में कॉन्स्टेबल के कुल 365 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, जनरल कैटेगरी के 126 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 29 पद, बीसी कैटेगरी के 21 पद, ईबीसी कैटेगरी के 82 पद, बीसी कैटेगरी (महिला) के 13 पद, एससी कैटेगरी के 88 पद और एसटी कैटेगरी के 6 पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा.

27 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित 
हाल ही में आयोग द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा या समकक्ष स्तर के कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा और प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक मिलेंगे. कॉन्स्टेबल के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 53000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

जानें योग्यता 
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. ‌इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. सभी योग्य उम्मीदवार Constable Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर 18 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है.

UGC NET 2021: तीसरे चरण का एडमिट कार्ड जारी, आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र

ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम करने जा रहा बम्पर भर्ती, 15 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • constable
  • CSBC BIHAR POLICE
  • Govt Jobs
  • Sarkari Naukri
  • परीक्षा की तारीख जारी
  • बिहार ने प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां
  • बिहार पुलिस
  • सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कॉन्स्टेबल
Previous article[ASMR] UNBOXING A GIANT MYSTERY WATER BARBIE ADVENT CALENDAR 2021!!😱💅🏻 *24 MYSTERY BOXES!🤭🎁*
Next article‘पठान’ के सेट से शाहरुख खान की अनदेखी तस्वीर वायरल, फैंस ने कहा- ‘बॉस इज बैक’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular