पटना. हमेशा से विवादों में रहने वाला बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी (Rakesh Tiwari) पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश (Attempt Of Rape) करने के गंभीर आरोप लगे हैं. अध्यक्ष पर आरोप लगाने वाली युवती एक कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम करती है. युवती ने आरोप लगाया है कि वह कंपनी की पेमेंट के बारे में बातचीत करने के लिए जब होटल पहुंची तो वहां बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
युवती की शिकायत पर नई दिल्ली के संसद मार्ग थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. नई दिल्ली जिला डीसीपी ने इसकी पुष्टि भी की है. डीसीपी के अनुसार पिछले 7 मार्च को यह केस दर्ज किया गया है. जांच के लिए पुलिस की एक विशेष टीम भी गठित कर दी गई है जो पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जो एफ आई आर दर्ज किया गया है उसके अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली 30 साल की महिला जो कंपनी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इवेंट ऑर्गेनाइजेशन और एडवर्टाइजमेंट का काम देखती है उसने पुलिस में यह कंप्लेंन किया है.
पीड़िता के मुताबिक मार्च 2021 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने T20 लीग टूर्नामेंट कराया था. इस टूर्नामेंट में विज्ञापन का काम महिला की कंपनी को ही दिया गया था लेकिन काम पूरा होने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पेमेंट नहीं किया. इस बीच महिला किसी परिचित के कहने पर 12 जुलाई 2021 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से मिलने दिल्ली में एक होटल में पहुंची जहां कंपनी के पेमेंट के सिलसिले में दोनों के बीच बातचीत हुई.
बातचीत के दौरान फायदा उठाने की नियत से राकेश तिवारी ने युवती के साथ जबर्दस्ती की. युवती ने इसका विरोध भी किया लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. महिला ने किसी तरह अपने को बचाया और आरोपी को धक्का देते हुए मौके से भाग निकली. शुरुआती दौर में बदनामी के डर से उसने इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन वह इस बात को सोचकर काफी परेशान हो गई थी. आखिरकार उसने यह फैसला किया कि वह इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करेगी ताकि उसे न्याय मिल सके.
इसके बाद पीड़िता ने संसद मार्ग थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. देखना होगा इस पूरे मामले में पुलिस कहां तक पहुंच पाती है.
आपके शहर से (पटना)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Bihar News, Cricket