Saturday, December 25, 2021
Homeकरियरबिहार एसआई परीक्षा 26 दिसंबर को, जानें जरूरी गाइडलाइन्स

बिहार एसआई परीक्षा 26 दिसंबर को, जानें जरूरी गाइडलाइन्स


Bihar Police SI Exam 2021: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Bihar Police SI Exam 2021) 26 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस में एसआई और सार्जेंट के 2213 पद भरे जाएंगे. परीक्षा में 6 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस हिसाब से 1 सीट के लिए करीब 275 उम्मीदवार परीक्षा देंगे. बता दें कि परीक्षा (Bihar Police SI Exam 2021) 2 घंटे की होगी, जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे.

बता दें कि परीक्षा में सफल होने के लिए 30% से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इसके अलावा कुल पदों से 20 गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा में किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कुछ जरूरी गाइडलाइंस फॉलो करनी होंगी. ये गाइडलाइंस क्या हैं इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

इन गाइडलाइन्स का रखें ध्यान
-उम्मीदवारों को ध्यान से अपना एडमिट कार्ड और फोटो आईडी परीक्षा केंद्र पर जरूर लेकर जाना चाहिए. इसके बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवा चुके उम्मीदवार अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ लेकर जाएं. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें परीक्षा तिथि से 1 हफ्ते पहले तक का RTPCR टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर जाना होगा.
-परीक्षा केंद्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. जिसमें मास्क लगाना, सैनिटाइजर लेकर जाना एवं अन्य सावधानियां शामिल हैं.
-उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. जिसे काले या नीले बॉल पेन से ही भरना होगा. गोला भरने के बाद उसे मिटाने की कोशिश बिल्कुल ना करें.
-परीक्षा शुरू होने से पहले ओएमआर शीट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
-किसी भी प्रकार की लिखित या इलेक्ट्रॉनिक सामग्री परीक्षा केंद्र पर लेकर ना जाएं.
-परीक्षा के बाद की प्रक्रिया के लिए भी एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें.

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • bihar police new vacancy 2020-21
  • Bihar Police SI Exam 2021
  • Bihar Police SI Exam Date 2021
  • Bihar SI 2021
  • Bihar SI Syllabus 2021
  • Competitive Exams
  • Government Jobs
  • www.bihar.nic.in 202
  • www.bpssc.bih.nic.in 2021
  • जॉब्स
  • बिहार दरोगा नोटिफिकेशन 2021
  • बिहार पुलिस नोटिफिकेशन
  • बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों के पदों पर भर्तियां
  • वैकेंसी
  • सरकारी नौकरी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular