नई दिल्ली. दुनिया भर में करोड़ों लोग चैटिंग और मीडिया फाइल्स शेयर करने के लिए वाट्सऐप (WhatsApp) का यूज करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप वॉट्सऐप (WhatsApp) पर आप किसी कॉन्टैक्ट की चैट को खोले बिना मैसेज पढ़ना चाहते हैं. आप चैट खोले बिना नोटिफिकेशन पैनल में सभी मैसेज को पढ़ सकते हैं. चैट खोले बिना मैसेज को पढ़ने और भी तरीके हैं.
स्मार्टफोन पर बिना चैट खोले वॉट्सऐप मैसेज पढ़ने के तरीके-
1. अपनी होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करिए. इसके बाद आपके स्क्रीन पर मेनू आएगा. वहां विजेट्स (Widgets) पर टैप करें.
2. अब विजेट्स (Widgets) पर टैप करें. यहां पर आपको कई तरह के शॉर्टकट विकल्प दिखाई देंगे. इसके बाद आपको वॉट्सऐप के शॉर्टकट (WhatsApp Shortcut) विकल्प खोजें.
3. वॉट्सऐप के शॉर्टकट विकल्पों में आपको 4 x 1 WhatsApp को टैप करें.
4. विजेट्स को टच करें और होल्ड करते हुए होम स्क्रीन पर ले जाएं.
5. होम स्क्रीन पर इसे लॉन्ग प्रेस करके इसे एक्सपैंड कर सकते हैं. अब से आप वॉट्सऐप मैसेज को खोले बिना मैसेज को पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Railway : रेल किराए में छूट का सीनियर सिटीजन्स को करना होगा इंतजार, जानिए पूरा मामला
WhatsApp Web पर बिना चैट खोले वॉट्सऐप मैसेज पढ़ने के तरीके-
वॉट्सऐप वेब पर बिना चैट खोले किसी के मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको बस उस उस चैट पर अपने कर्सर को लेकर जाना है. कर्सर को चैट के ऊपर ले जाने पर लेटेस्ट मैसेज शो होगा और आप बिना चैट खोले मैसेज को पढ़ पाएंगे. इस प्रोसेस में सेंडर को मैसेज पढ़ने के बारे में नहीं पता लगेगा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Tech News in hindi, Whatsapp