Amazon Deal On Mi Robot Vacuum-Mop: घर के लिये स्मार्ट अप्लायंस में नया कॉन्सेप्ट है रोबोटिक वैक्यूम मॉप का(Robot Vacuum Mop). ये कॉम्पैक्ट साइज के फुल ऑटोमेटिक वैक्यूम क्लीनर जैसे होते हैं जिनको हाथ से चलाने की जरूरत नहीं होती. रोबोटिक वैक्यूम मॉप(Robot Vacuum Mop) में बस टाइम सेट करें और ये पूरे घर की झाड़ू और पोंछा कर देता है. इसमें ऑटो चार्ज बैटरी, एंटी फॉल एंटी कॉलिजन सेंसर लगे होते हैं. ये वॉइस कमांड या एप से चल सकता है. जानिये एमेजॉन पर मिल रहे है Mi Robot Vacuum-Mop की कीमत क्या है और क्या है इसके पूरे फीचर्स की डिटेल
Link For Amazon Deals and Offers
Mi Robot Vacuum-Mop P, 2100 Pa Strong Suction Robotic Floor Cleaner with 2 in 1 Mopping and Vacuum, Intelligent floor mapping (LDS Navigation), App Control (WiFi Connectivity, Google Assistant)
Mi के इस रोबोटिक वैक्यूम मॉप की कीमत है 29,999 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 24,999. इस रोबोटिक वैक्यूम मॉप पर पूरे 5 हजार का डिस्काउंट है.
कैसे काम करता है रोबोटिक वैक्यूम मॉप: ये फुली ऑटोमेटिक रोबोटिक वैक्यूम मॉप है जिसमें आपको हाथ लगाने की जरूरत नहीं. इसमें आप टाइम सेट कर सकते हैं उसके बाद ये घर के कोने कोने में जाकर सफाई करता है. ये रोबोटिक वैक्यूम मॉप झाड़ू और ड्राई पोछा दोनों तरह की क्लीनिंग करता है. इसको खास इंडियन होम के लिये डिजायन किया है जिसमें एंटी फॉल और एंटी कॉलिजन सेंसर लगे हैं जिससे ये सीढ़ियों से गिरने का ऊंचे-नीचे फ्लोर से गिरने से खुद बच जाता है.
रोबोटिक वैक्यूम मॉप के फीचर्स-
इसमें पावरफुल 2100 Pa suction लगा है और काफी अच्छी ब्रशलेस मोटर लगी है जो फ्लोर पर पड़ी गंदगी और कूड़े करकट को पूरी तरह साफ कर देती है
इसमें 3200mAh की बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने के बाद लगातर 2 घंटे से ज्यादा चलता है. इसको एलेक्सा या गूगल वॉइस अस्सिटेंट से भी कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकते हैं
रोबोटिक वैक्यूम मॉप को चलाने के लिये Mi Home / Xiaomi Home app दिया है जिससे आप पूरी तरह रोबोटिक वैक्यूम मॉप को कंट्रोल और ऑपरेट कर सकते हैं.
वाई-फाई से चलने वाला इस रोबोटिक वैक्यूम मॉप में क्लीनिंग शेड्यूल कर सकते हैं और सुबह या किसी भी टाइम इसको चलाकर घर साफ कर सकते हैं
पूरे घर की बजाय किसी रूम, या किसी एक जगह क्लीनिंग करनी है तो सेलेक्टिव एरिया क्लीनिंग से सिर्फ एक ही जगह पर क्लीनिंग हो सकती है.
इसमें 2 in 1 Sweeping & Mopping फंक्शन है और इफेक्टिव क्लीनिंग के लिये 3 मोड दिये हैं. जिसमें एक केवल स्वीपिंग है, दूसरा मॉपिंग है और तीसरा स्वीपिंग और मॉपिंग एक साथ है.
अगर सफाई के दौरान बैटरी खत्म हो जाये तो इसमें ऑटोमेटिक रिचार्ज का फंक्शन भी है जिससे ये रोबोटिक वैक्यूम मॉप खुद चार्ज होकर दुबारा क्लीनिंग कर देता है
खास तौर पर इंडियन घरों के हिसाब से डिजायन इस रोबोटिक वैक्यूम मॉप में एंटी फॉल सेंसर लगे हैं जिससे ये सीढ़ियों से नीचे गिरने से बचता है.
साथ में कोई फ्लोर थोड़ा ऊंचा-नीचा हो तो उसको भी ये सेंस कर लेता है. इसके एंटी कॉलिजन सेंसर से ये अपना मूवमेंट एडजस्ट कर लेता है
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.