नई दिल्ली: आपके लिए ये भरोसा करना मुश्किल है कि कोई प्राणी एक हफ्ते तक अपने सिर के बिना जिंदा (Life Without Head) रह सकता है. बिना सिर के कोई कैसे सांस (Breathe) लेगा और कैसे खाएगा-पिएगा? सिर के बिना जिंदा रहना तो नामुमकिन लगता है. लेकिन ये सच है कि धरती पर एक ऐसा प्राणी भी है जो बिना सिर के करीब एक सप्ताह तक जिंदा रह सकता है. इस प्राणी का नाम कॉकरोच (Cockroach) है. कॉकरोच करीब एक हफ्ते तक अपने सिर के बिना जिंदा रह सकता है. दरअसल कुदरत के इस करिश्मे के पीछे साइंस (Science) है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
कॉकरोच के शरीर की होती है खास बनावट
कॉचरोच नाली के पास, घर के किचन या बाथरूम में आपने कभी ना कभी जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये एक हफ्ते तक बिना सिर के भी जिंदा रह सकता है. दरअसल ऐसा कॉकरोच के शरीर की खास बनावट के कारण होता है.
ये भी पढ़ें- क्यों मनाया जाता है Earth Hour, जानिए इस दिन से जुड़े कुछ तथ्य
बिना सिर के ले सकता है सांस
बता दें कि कॉकरोच के बिना सिर के एक हफ्ते तक जिंदा रहने का कारण उसके शरीर में ओपन सर्कुलेटरी सिस्टम (Open Circulatory System) का होना है. कॉकरोच के शरीर पर छोटे-छोटे छेद होते हैं जिससे वो सांस लेता है. इसीलिए कॉकरोच सांस लेने के लिए अपने सिर पर निर्भर नहीं होता है.
इस वजह से होती है कॉकरोच की मौत?
जान लें कि कॉकरोच की मौत प्यास से होती है क्योंकि सिर के धड़ से अलग हो जाने पर वो पानी नहीं पी पाता है और फिर प्यास से तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो जाती है.
LIVE TV