Tuesday, April 12, 2022
Homeटेक्नोलॉजीबिना मोबाइल के कंप्यूटर पर कैसे चलाएं व्हाट्सऐप, ये रहा पूरा प्रोसेस

बिना मोबाइल के कंप्यूटर पर कैसे चलाएं व्हाट्सऐप, ये रहा पूरा प्रोसेस


व्हाट्सऐप का बहुप्रतीक्षित मल्टी-डिवाइस सपोर्ट आखिरकार सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो गया है. जो फीचर बीटा में था उसे अब iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया गया है. 

यह सुविधा यूजर्स को क्रॉस-मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए एक साथ कई डिवाइस पर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, लेकिन किसी को यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि फोन दो वीक तक इनेक्टिव रहता है तो लिंक्ड डिवाइस डिस्कनेक्ट हो जाएंगे. 

व्हाट्सऐप ने अनसपोर्टेड फीचर पर की भी डिटेल दीं, जिसमें लिंक किए गए डिवाइस पर चैट को क्लीयर करना या हटाना शामिल है यदि आपकी प्राइमरी डिवाइस एक आईफोन है, व्हाट्सऐप का पुराना वर्जन, टैबलेट का उपयोग करना, लिंक किए गए डिवाइस पर लाइव लोकेशन देखना, ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाना और देखना लिंक किए गए डिवाइस, और WhatsApp वेब से लिंक प्रीव्यू के साथ मैसेज को एंड करना.

How to use multi-device support feature

एंड्रॉयड

  • अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें.
  • ऐप के ऊपर राइट साइट में तीन डॉट पर टैप करें और लिंक्ड डिवाइसेस ऑप्शन सिलेक्ट करें. 
  • अपने फोन को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ अनलॉक करें या जो भी आपने सेट किया है उसे पिन करें.
  • अपने पीसी या लैपटॉप पर web.whatsapp.com या व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप खोलें.
  • अपने स्मार्टफोन के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करें.

आईओएस

  • अपने आईफोन में व्हाट्सऐप अकाउंट ओपन करें.
  • सेटिंग्स में जाएं और लिंक्ड डिवाइसेज ऑप्शन सिलेक्ट करें. 
  • इसके बाद ऊपर (एंड्रॉयड के लिए) बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

एक बार लिंक होने के बाद व्हाट्सऐप को अलग अलग डिवाइस पर एक साथ टेक्स्ट भेजने और रिसीव करने के लिए एक्सेस किया जा सकता है. ध्यान दें, यह सुविधा मैक्सिमम चार डिवाइस पर ऐप का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है.

यह भी पढ़ें: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन में व्हाट्सऐप लॉक कैसे करें इनेबल, ये रहा पूरा प्रोसेस

यह भी पढ़ें: बड़ी मीडिया फाइल शेयर करने में हो रही है दिक्कत? व्हाट्सऐप कर रहा इस नए फीचर का टेस्ट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular