हम कपड़े खरीदने जाते हैं तो अपने साइज के हिसाब से फिटिंग सब चेक करके खरीदते हैं. कई कपड़ों की दुकान में ट्रायल रूम होता है जहां पर आप अपनी फिटिंग चेक कर सकते हैं. लेकिन कई ऐसे शॉप हैं जहां पर ट्रायल रूम नहीं होता है. कुछ कपड़े साइज के दिखते तो हैं लेकिन जब पहनने जाओ तो फिटिंग होने के बजाय ढीली हो जाती है. खासकर जींस की साइज हर ब्रांड के हिसाब से थोड़ी बड़ी छोटी होती है.
लेकिन अब आपको फिटिंग पता करने के लिए ट्रायल रूम जाने की जरूरत नहीं होगी. जींस फिटिंग के लिए एक अनोखी ट्रिक है. जो भी जींस आपको पसंद आए, उसे अपनी गर्दन पर गोल घुमाकर मापिए. अगर यह जींस आपकी पूरी गर्दन को कवर कर रही है तो इसका मतलब है कि यह आपकी कमर पर भी फिट आएगी. अगर जींस गर्दन से बाहर आए तो समझ जाइए कि ये जींस ढीली होगी. ये बेहद ही पॉपुलर तरीका है.
ये तरकीब आपने या कई लोगों ने अपनाई होगी. वैसे इस तरीके से जींस की फिटिंग का पता करना बहुत ही आसान है. इससे आपको ट्रायल का झंझट नहीं होगा और न ही घर जाने के बाद जीन्स ढीली होने का डर. लोगों का कहना है कि अलग-अलग ब्रांड और स्ट्रेचेबल कपड़े की वैराइटी पर यह डिपेंड करता है. हालांकि ज्यादातर मामलों में यह ट्रिक कारगर रही. अगर आप भी ऐसी किसी परेशान से परेशान हैं तो इस ट्रिक को अपना सकते हैं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें -
सोशल मीडिया पर सामने आया गुलाब जामुन पराठा, देख यूजर्स को लगा झटका
सड़क पर खड़े होकर दोस्त से बात करना पड़ा भारी, बस की चपेट में आने से हुई मौत
Source link