नई दिल्ली. हैदराबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स (Gravton Motors) की इलेक्ट्रिक बाइक ने नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने बताया कि उसकी क्वांटा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Quanta electric two-wheeler) ने बिना चार्ज किए 4011 किलोमीटर की यात्रा की थी.
EV ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) यानी K2K राइड तक की दूरी केवल 164 घंटे और 30 मिनट (6.5 दिन) में तय की. यह रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- टाटा सफारी, हैरियर समेत कई कारों में मिल रही 60 हजार की छूट, जानें ऑफर डिटेल्स
बिना चार्ज के तय की दूरी
इलेक्ट्रिक बाइक से K2K राइड की शुरुआत कन्याकुमारी से 13 सितंबस 2021 को हुई और 20 सितंबर 2021 को खारदुंग ला पहुंची.खास बात यह रही कि यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कहीं भी बैटरी चार्जिंग के लिए नहीं रुका. दरअसल, कंपनी ने कहा कि टीम ने बिना किसी चार्जिंग स्टॉप के दूरी तय की, क्योंकि बाइक स्वैपेबल बैटरी तकनीक का उपयोग करती है.
320km की मिलती है रेंज
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में 3KW की मोटर दी गई है, जो 172 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स- सिटी, स्पोर्ट्स और ईको मिलते हैं. खास बात है कि ईको मोड में यह 150 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं, डुअल बैटरी के साथ इसकी रेंज 320KM तक हो जाती है.
ये है बाइक की कीमत
Quanta EV को पहले भारतीय बाजार में 99,000 रु. (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था. कंपनी का दावा है कि यह टू-व्हीलर आर्किटेक्चर और इंजिनियर्ड इन-हाउस है, जो इसे मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट बनाता है. यह तीन कलर ऑप्शन रेड, व्हाइट और ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Bike Review, Bullet Bike, Car Bike News, Electric Vehicles