How to Hide WhatsApp Chat : अगर आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूज करते होंगे तो कई बार आपको महसूस होता होगा कि काश कोई ऐसी सेटिंग (WhatsApp Setting) होती जिससे हम किसी चैट को स्थायी रूप से छिपा सकते. ताकि अचानक मैसेज (Message) आने पर भी वह मैसेज और उस कॉन्टैक्ट के दूसरे मैसेज किसी को न दिख सकें, लेकिन आपको ऐसा कुछ ऑप्शन नजर नहीं आता होगा. अगर सच में आप ऐसे फीचर्स की तलाश में हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. यहां हम आपको बताएंगे वो तरीका जिससे आप अपनी किसी चैट (Chat) को स्थायी रूप से छिपा सकते हैं.
ये है ट्रिक
अगर आपने ध्यान दिया हो तो व्हाट्सऐप (WhatsApp) में आपको एख आर्काइव (Archived) फोल्डर का ऑप्शन मिलता है. इसमें आप किसी भी मैसेज को छिपा सकते हैं. यह फोल्डर मैसेज को सबसे छिपाकर रखता है. कुछ समय पहले तक इसमें एक कमी थी. ये कमी ये थी कि अगर आर्काइव फोल्डर में रखे गए कॉन्टैक्ट ने अगर कोई मैसेज सेंड किया तो वह पूरा नोटिफिकेशन (Notification) मेन पेज पर दिखने लगता था, लेकिन दावा किया जा रहा है अब इस कमी को ठीक कर दिया गया है और नए अपडेट के बाद अब जब तक आप नहीं चाहेंगे तब तक दूसरे का मैसेज किसी को नहीं दिखेगा.
इस तरह अप्लाई करें ये सेटिंग
इस नए फीचर के तहत आप अपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर पर्सनल और ग्रुप दोनों ही तरह के मैसेज को हाइड कर सकते हैं. जब आपको इसे देखना हो तो आर्काइव फोल्डर (Archived Folder) में जाकर इसे देख सकते हैं या हाइड से हटा सकते हैं. नीचे बताए गए स्टेप्स को करके आप मैसेज छिपा सकते हैं.
- सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें. अब उस चैट को सिलेक्ट करें जिसे आर्काइव में भेजना चाहते हैं.
- सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Pin, Mute और Archive के ऑप्शन आएंगे.
- अगर आफ ठीक से देखेंगे तो Archive के नीचे आपको ऐरो (Arrow) का मार्क बना दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- जब कभी आपको इस छिपाए मैसेज को देखना है तो अपनी चैट फीड पर क्लिक करें. यहां आपको आर्काइव्ड सेक्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आपको सारे छिपाए मैसेज दिख जाएंगे.
- अगर बात में छिपाए मैसेज को वापस पुराने फॉर्मेट में ले जाना हो तो आपको वह चैट सिलेक्ट करना है. इसके बाद आप Unarchive ऑप्शन पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें
Garena Free Fire हुआ बैन, ये 5 मोबाइल गेम खेल सकते हैं आप, मिलेगा भरपूर मज़ा
Android 12: ये शानदार एंड्रॉयड 12 फीचर जल्द ही OnePlus, Samsung समेत इन स्मार्टफोन्स में आने वाला है