Saturday, November 6, 2021
Homeटेक्नोलॉजीबिना इंटरनेट WhatsApp Web कनेक्ट करने का ये है आसान तरीका

बिना इंटरनेट WhatsApp Web कनेक्ट करने का ये है आसान तरीका


WhatsApp Trick : व्हाट्सअप मौजूदा समय में कम्यूनिकेशन का सबसे प्रचलित माध्यम है. दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. अब इसका इस्तेमाल सिर्फ दोस्तों व परिचितों के बीच चैटिंग के लिए ही नहीं होता है, बल्कि वर्क फ्रॉम कल्चर में यह ऑफिस के काम में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके बेहतर यूज के लिए कंपनी लोगों को व्हाट्सअप वेब का भी ऑप्शन देती है, जिसमें हम फोन और इंटरनेट उपलब्ध होने पर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सअप अकाउंट को लॉगिन करते हैं. अब कंपनी व्हाट्सअप वेब लॉगिन प्रक्रिया को और आसान बनाने जा रही है. इसके तहत न फोन साथ में रखने की जरूरत होगी और न ही फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं क्या है पूरा फीचर.

नए सिस्टम को ऐसे समझें   

  

व्हाट्सअप अभी अपने यूजर्स को Multi-device Beta प्रोग्राम के तहत इस फीचर का अर्ली एक्सेस दे रहा है. इसमें आप व्हाट्सअप वेब के तहत अपने अकाउंट को फोन में इंटरनेट न होने पर भी कंप्यूटर व लैपटॉप पर एक्सेस कर पाएंगे. आप 4 डिवाइस पर ही लॉगिन कर पाएंगे. कंपनी का दावा है कि इस फीचर में भी एंड टु एंड एनक्रिप्शन की सुविधा दी गई है. यानी आपकी चैट, मीडिया और कॉल की गोपनीय बनी रहेगी. हालांकि अगर मेन डिवाइस 14 दिन से अधिक समय तक डिसकनेक्ट रहा तो लिंक्ड डिवाइस से आपका व्हाट्सअप वेब अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो जाएगा.

इस तरह यूज कर सकते हैं ये फीचर

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सअप पर क्लिक करें. जब ऐप खुल जाए तो टॉप पर दाईं तरफ मौजूद 3 डॉट वाले आइकन पर क्लिक करें.
  • इसमें तीसरे नंबर पर दिए लिंक्ड डिवाइसेज पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने जो स्क्रीन होगी, उसमें लिंक डिवाइस के नीचे Multi-device Beta लिखा मिलेगा. आप अब इस पर क्लिक कर दें.
  • यहां Join Beta ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें. अब आए विकल्प पर Continue कर दें. इसके बाद आपको अपने फोन से व्हाट्सअप वेब पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. अब आपका व्हाट्सअप अकाउंट लॉगिन हो जाएगा.

अभी इसमें काम नहीं करेंगे कुछ फीचर

इस तरह व्हाट्सअप वेब यूज करने के दौरान आपको कुछ बातों का जानना जरूरी है. दरअसल अभी इसमें मोबाइल वाले कई फीचर्स काम नहीं करेंगे. जैसे आप पुराने वर्जन से इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे. आप इसमें लिंक प्रिव्यू वाले मेसेज नहीं देख पाएंगे. आपको इसमें लाइव लोकेशन का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें

Instagram से Twitter पर क्रॉस पोस्टिंग होगी आसान, सालों बाद वापस आया लिंक प्रिव्यू फीचर

WhatsApp Tips : व्हाट्सअप पर आपको किसने कर रखा है ब्लॉक, अगर नहीं चल रहा पता तो अपनाएं ये ट्रिक



Source link

  • Tags
  • how to use whatsapp web without internet
  • Whatsapp
  • whatsapp download
  • whatsapp DP
  • WhatsApp Privacy
  • Whatsapp Security
  • whatsapp setting
  • Whatsapp tips
  • WhatsApp trick
  • whatsapp update
  • WhatsApp web
  • WhatsApp Web Login without internet
  • कंप्यूटर पर कैसे चलाएं वॉट्सऐप
  • वॉट्सऐप
  • वॉट्सऐप ट्रिक
  • वॉट्सऐप वेब
  • वॉट्सऐप वेब क्या है
  • वॉट्सऐप वेब क्यूआर कोड
  • वॉट्सऐप वेब डाउनलोड
  • वॉट्सऐप वेब पर ऐसे करें लॉगिन
  • वॉट्सऐप वेब पर लॉगिन करने का तरीका
  • वॉट्सऐप वेबसााइट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular