Tuesday, February 22, 2022
Homeटेक्नोलॉजीबिना इंटरनेट इस तरह चलाएं गूगल मैप

बिना इंटरनेट इस तरह चलाएं गूगल मैप


गूगल मैप (Google Map) एक ऐसा ऐप है जो कहीं आने-जाने में आपकी काफी मदद करता है. इसकी मदद से आप किसी भी नई जगह पर बिना किसी से पूछे और बिना भटके पहुंच जाते हैं. ये सब संभव हो पाता है गूगल नेविगेशन (Navigation) फीचर से. इसे चलाने के लिए ऑनलाइन (Online) होना जरूरी है यानी आपके स्मार्टफोन (Smartphone) में इंटरनेट (Internet) का होना जरूरी है. बिना इसके मैप इस्तेमाल के बारे में आप सोच नहीं सकते, लेकिन गूगल मैप में एक ऐसा फीचर है जिससे आप इसे बिना इंटरनेट (ऑफलाइन) के भी यूज कर सकते हैं.

ये है वो ट्रिक

अगर आप गूगल मैप को ऑफलाइन (Use Google Map Offline) यूज करना चाहते हैं तो आपको कुछ डेस्टिनेशन को सेव करके रखना होगा. बाद में आप इसका यूज ऑफलाइन होकर भी कर सकते हैं. यह बिल्कुल ऑनलाइन जैसा होगा. ऑफलाइन मैप आपके फोन की इंटरनल मेमोरी में डाउनलोड होता है. हालांकि यह 15 दिन तक ही सेव रहता है. इसके बाद आपको इसे फिर से डाउनलोड करना होता है.

कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले अपने फोन में गूगल ऐप खोलें.
  • अब प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें, जो ऊपर दाईं तरफ दिया गया है.
  • अब आपको ऑफलाइन मैप के ऑप्शन पर क्लिक करना रहोगा.
  • इसके बाद सिलेक्ट योर ओन ऐप पर क्लिक करें. वो लोकेशन ढूंढें जिसे सेव करना है. आप किसी लोकेशन को पिंच भी कर सकते हैं.
  • अब इस मैप को डाउनलोड कर लें.
  • आप जब कभी कहीं जाना चाहते हैं और ऑफलाइन हैं तो इस डाउनलोड ऐप पर आकर इसे यूज कर सकते हैं.
  • एक बात का ध्यान रखें कि एक तय समय के बाद यह डाउनलोड ऐप एक्सपायर होने लगेगा. ऐसे में इसे फिर से डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी.
  • जब आप सेव मैप पर जाएंगे तो अपडेट का ऑप्शन भी दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें

फेसबुक में छिपा है एक कमाल का फीचर, इस तरह मिनटों में जानें कहां-कहां लॉगिन है आपका अकाउंट

यूट्यूब पर आने वाले ऐड से हैं परेशान? विज्ञापन देखे बिना वीडियो स्ट्रीम करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक



Source link

Previous articleकहीं आप तो नहीं करते एकतरफा प्यार? इन संकेतों से करें पहचान
Next articleबहुत ही कम कीमत में खरीदें​ iPhone 13, मिल रहा बंपर डिस्काउंट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular