Saturday, December 25, 2021
Homeगैजेटबिटकॉइन समर्थक अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति ने कहा, 'फिएट करंसी का खेल...

बिटकॉइन समर्थक अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति ने कहा, ‘फिएट करंसी का खेल खत्म’


बिटकॉइन को लीगल करंसी के तौर पर इस्‍तेमाल करते हुए अल साल्वाडोर को तीन महीने हो गए हैं। सितंबर में इस देश ने बिटकॉइन को लीलग करंसी माना था। दुनियाभर में अब क्रिप्‍टो का क्षेत्र विस्तार कर रहा है और अल साल्वाडोर के क्रिप्टो समर्थक राष्ट्रपति नायब बुकेले ने एक भविष्यवाणी की है। उन्‍होंने कहा है कि फिएट करंसी के दिन अच्‍छे के लिए चले गए हैं। ‘फिएट’ का इस्‍तेमाल रुपये या डॉलर जैसी फ‍िजिकल करंसी के संदर्भ में किया जाता है। बुकेले ने ट्वीट किया है कि उनके देश ने बिटकॉइन को लीगल बनाकर ‘वास्तविक क्रांति’ को प्रज्वलित किया है।

अल सल्वाडोर के 40 साल के राष्ट्रपति अक्सर उनकी सरकार द्वारा खरीदे गए बिटकॉइन के बारे में ट्वीट करते रहते हैं। अपने ऑफ‍िशियल ट्विटर हैंडल से वह यह बताते रहते हैं कि कैसे बिटकॉइन अल साल्वाडोर की इकॉनमी को सपोर्ट कर रहा है। 

अपने हालिया ट्वीट में बुकेले ने उन लोगों को टारगेट किया है, जिन्होंने बिटकॉइन को वैध बनाने के अल सल्वाडोर के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

हालांकि उनके क्रिप्टो समर्थित नजरिए की वजह से अल सल्वाडोर को हाल के दिनों में आलोचना और चेतावनी का सामना करना पड़ा है। 

बिटकॉइन की कीमत में अस्थिरता, कंस्‍यूमर प्रोटेक्‍शन और फाइनेंशियल स्‍टेबिलिटी जैसे खतरों को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) अल सल्वाडोर को बिटकॉइन पर चेतावनी दे चुका है। IMF नहीं चाहता है कि अल साल्‍वाडोर बिटकॉइन का इस्‍तेमाल करंसी के तौर पर करे। 

बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) के गवर्नर एंड्रयू बेली भी अल सल्वाडोर के लोगों के लिए अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। बीते दिनों उन्‍होंने सवाल किया था कि क्या अल सल्वाडोर के लोगों को बिटकॉइन से जुड़े जोखिमों के बारे में पता है।

अल सल्वाडोर के लिए दुनिया के नेताओं और फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशंस की चिंता ऐसे वक्‍त में आई है, जब भारत समेत कई देश क्रिप्टोकरंसी की वैधता और रेग्‍युलेशन पर सोच रहे हैं। रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी क्रिप्‍टो क्षेत्र की आलोचना कर चुके हैं। उन्‍होंने इसे जोख‍िम से भरा और अस्‍थ‍िर बताया था। 

इन सबके बावजूद अल साल्‍वाडोर के राष्‍ट्रपति बुकेले अपने देश में क्रिप्टो-फ्रेंडली चीजों और गतिविधियों को अपनाकर इसे आगे बढ़ रहे हैं। देश में जगह-जगह बिटकॉइन ATM लगाए जा रहे हैं। चिवो Chivo नाम से एक बिटकॉइन वॉलेट पर काम चल रहा है, जिसे सरकार का भी समर्थन है। 

राष्‍ट्रपति बुकेले ने पिछले महीने खुलासा किया था कि उनका देश बिटकॉइन माइनिंग को ताकत देने के लिए कोंचगुआ ज्वालामुखी के बेस पर एक बिटकॉइन सिटी बनाने जा रहा है। 

अल साल्‍वाडोर के पास अब करीब 1,500 बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत 76,417,935 डॉलर (करीब 574 करोड़ रुपये) है। CoinMarketCap जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर मौजूदा वक्‍त में बिटकॉइन लगभग $50,973 (लगभग 38 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है।

 





Source link

  • Tags
  • al salvador
  • bitcoin
  • crypto
  • cryptocurency
  • fiat currency
  • fiat currency game over
  • nayib bukele
  • tweet
  • अल सालवाडोर राष्‍ट्रपति
  • अल साल्वाडोर
  • क्रिप्टो
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • ट्वीट
  • नायब बुकेले
  • फ‍िएट करेंसी
  • बिटकॉइन
  • बिटकॉइन अल सल्वाडोर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

8×10 Tasveer [HD] Hindi Full Movie – Akshay Kumar | Ayesha Takia | Sharmila Tagore

Mrinal Thakur का अजीब फैशन बना मुसीबत, ट्रोल ने लगाई क्लास, बोले- शर्ट के बटन बंद कर लो दीदी