Thursday, February 10, 2022
Homeमनोरंजन'बिग बॉस विनर बाथरूम में जाकर हुईं और भी बोल्ड, वीडियो में...

बिग बॉस विनर बाथरूम में जाकर हुईं और भी बोल्ड, वीडियो में दिखाया कातिलाना अंदाज


नई दिल्ली: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) एक ऐसा नाम है जिसे साल 2021 में लोग जानने लगे और जानें भी क्यों ना उन्होंने बिग बॉस के ही अपग्रेडेड प्लैटफॉर्म ‘बिग बॉस ओटीटी’ अपने नाम जो किया. अब इस हसीना की चर्चा हर ओर हो रही है और हालिया फोटोशूट ने तो इंटरनेट का पारा ही बढ़ा दिया.

दिव्या का फोटोशूट

विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ जीतने के बाद से ही दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) लगातार खबरों में बनी हुई हैं. वह लगभग हर दिन फैंस के साथ अपना बोल्ड लुक शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी हो गई है. आज दिव्या किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. अब दिव्या अब एक फोटोशूट के कारण फिर से चर्चा में आ गई हैं.

बाथरूम में करवाया फोटोशूट

दिव्या (Divya Agarwal) ने बुधवार को अपना अब तक का सबसे बोल्ड वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें बाथरूम में फोटोशूट करवाते हुए देखा जा रहा है. दिव्या को यहां व्हाइट बिकिनी पहने देखा जा रहा है. उन्होंने इसके साथ व्हाइट कलर का की स्कार्फ भी पहन रखा है. एक्ट्रेस अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप के साथ रेड हॉट लिपस्टिक लगाई है.

 

 

दिव्या का बोल्ड अंदाज

दिव्या ने यहां अपने बालों को खुला छोड़ा है. वीडियो में वह सिजलिंग अदाएं दिखाते हुए कई अलग-अलग पोज दिए हैं. यहां बाथटब बैठकर हॉट अवतार फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपना यह वीडियो शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्योंकि यह ट्रेंडिंग है.’ इस लुक में दिव्या बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ती दिख रही हैं. इससे पहले शायद फैंस ने उनका यह अवतार न देखा हो.

 

 

फैंस को पसंद आया लुक

गौरतलब है कि अब फैंस भी उनके इस अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ मिनटों में ही उनके इस वीडियो को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. फैंस उनके इस लुक की तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स कर रहे हैं. दिव्या का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- राखी सावंत सामने लेकर आईं शाहरुख का सच, बताया एक्टर ने थूका या फूंका

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • Bigg Boss OTT winner
  • Bigg Boss OTT Winner Divya Aggarwal
  • bollywood news
  • Divya Aggarwal
  • Divya Aggarwal Bold Photoshoot
  • Divya Aggarwal Photoshoot
  • entertainment news
Previous articleरणवीर सिंह ने शेयर किया ‘छोटी दीपिका’ का वीडियो, कहा- लीला जैसी कोई नहीं
Next articleSamsung Galaxy S22 Series Launch Live update: सैमसंग ने गैलेक्सी एस22 और एस22 प्लस लॉन्च किया, धांसू कैमरे का दावा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular