Wednesday, March 30, 2022
Homeसेहतबालों में इस तरह लगाएं अलसी के बीज, हेयर हो जाएंगे जड़...

बालों में इस तरह लगाएं अलसी के बीज, हेयर हो जाएंगे जड़ से मजबूत, सफेद बालों से भी मिलेगा छुटकारा, चमक भी आएगी


hair care TIPS: आज हम आपके लिए अलसी बीज के फायदे लेकर आए हैं. हेल्‍थ फ्रीक लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं माना जाता. क्योंकि इसमें ऐसेंशियल मैक्रो और माइक्रोन्‍यूट्रियंट्स पाए जाते हैं. साथ ही यह प्रोटीन, ओमेगा-3 एसिड्स, फाइबर और एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भी भरी होती है. यह अनेक बीमारियों में दवाई की तरह काम करती है. बालों को सिल्‍की, शाइनी और मजबूत बनाने के लिए आप अलसी के बीजों से तैयार जेल का उपयोग कर सकती हैं. 

इस खबर में हम आपको एक ऐसा नुस्‍खा बताने वाले हैं, जिसके उपयोग के बाद आपके बालों को किसी भी मेहंगे हेयर प्रोडक्‍ट की कभी भी आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी. 

​हेयर जेल बनाने का सामान

  • 1 कप अलसी का बीज
  • 3-4 कप पानी
  • 3-4 बूंद एसेंशियल ऑयल
  • 1 चम्‍मच जैतून/नारियल/विटामिन ई का तेल

जेल बनाने की विधि 

  • अलसी के बीज को पानी में डाल कर हाई फ्लेम में उबालें.
  • जब यह अच्‍छी तरह से उबल जाए तब गैस बंद कर दें.
  • इसके बाद इस पेस्‍ट को किसी मलमल के कपड़े में डालें.
  • फिर अच्छी तरह से एक साफ कांच के कंटेनर में छान लें.

​बालों में लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें अपने बालों की लंबाई के हिसाब से 1 या 2 बड़ा चम्‍मच जेल डालें.
  2. इसके बाद इसमें ऑलिव, विटामिन ई या फिर नारियल तेल भी मिक्‍स कर सकती हैं.
  3. अब अपने बालों को चार हिस्‍से में अलग-अलग कर लें और उस पर इस जेल को अच्‍छी तरह से लगाएं.
  4. इस जेल को 10 से 15 दिन तक फ्रिज में स्‍टोर कर के रख सकती हैं. 
  5. इसमें एसेंशियल ऑयल मिलाती हैं तो इसे से 20-25 दिनों के लिए भी स्‍टोर कर सकती हैं.

फायदे

  • बालों के विकास करने और स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी रखता है.
  • यह बालों की जड़ों में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है.
  • बालों की ग्रोथ करने में भी ये जेल फायदेमंद है.
  • ये सफेद बालों की समस्या को खत्म करने में मददगार है.
  • बालों को घना और मजबूत बनाने के बनाने के लिए इसे हेयर कंडीशनर के तौर पर लगाएं.

Weight Loss DIET: किचन में रखी ये 5 चीजें खाने से पिघल जाएगी पेट की चर्बी, तेजी से घटने लगेगा वजन

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • benefits of flaxseed
  • benefits of flaxseed for hair
  • benefits of flaxseed gel
  • hair care
  • Hair care tips
  • how to apply flaxseed
  • how to make hair silky
  • problem of falling hair
  • problem of white hair
  • Solution to Hair Problems
  • अलसी के फायदे
  • अलसी जेल के फायदे
  • अलसी जेल के लाभ
  • अलसी लगाने का तरीका
  • बालों की केयर
  • बालों की समस्याओं का समाधान
  • बालों के लिए फायदेमंद अलसी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular