Tuesday, January 25, 2022
Homeसेहतबालों में इस चीज के साथ लगाएं अमरूद की पत्तियां, Hair हो...

बालों में इस चीज के साथ लगाएं अमरूद की पत्तियां, Hair हो जाएंगे काले- लंबे और मजबूत


hair problems treatment: हम देखते हैं कि हर कोई लंबे, काले, घने और मजबूत बाल चाहता है. इसके लिए कोई तेल की तलाश करता है तो कोई हेयर मास्‍क आदि का प्रयोग करता है, लेकिन इस खबर में हम आपके लिए एक ऐसा उपाय बता रहे हैं, जो प्रयोग में तो बहुत ही आसान है ही, साथ ही बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद और असरदार है. 

ये उपाय अमरूद की पत्तियों का है. अमरूद की पत्तियों में कई पोषक तत्व होते हैं. इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर होता है. ये बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है. अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल आप बालों के लिए कई तरह से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि बालों पर अमरूद की पत्तियों का इस्‍तेमाल कैसे किया जाता है और इससे क्या फायदे मिलते हैं.

बालों के लिए फायदेमंद अमरूद की पत्तियां (Guava leaves beneficial for hair)

1. तेल के साथ करें प्रयोग

  • अमरूद के कुछ पत्ते को धोकर ब्लेंडर में डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. 
  • अब इसमें एक छोटा प्याज डालकर प्‍यूरी बना लें. 
  • अब इसे कपड़ें में डालकर रस निचोड़ लें. 
  • अब अमरूद के पत्तों के पेस्ट और नारियल तेल को प्याज के रस में मिलाएं. 
  • इसे स्कैल्प पर लगाएं और उंगलियों से अच्छी तरह मसाज करें. 
  • आधे घंटे बाद धो लें.

2. इस तरह बनाएं अमरूद की पत्तियों का हेयर पैक

  • 15 से 20 अमरूद के पत्तों को धोकर सुखा लें. 
  • मिक्‍सी में पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. 
  • अब इस पेस्ट को कटोरी में डालें.
  • इसके बाद अपने हेयर स्कैल्प पर लगाएं. 
  • कुछ मिनटों के लिए उंगलियों से मसाज करें. 
  • अब बालों को हेयर बैंड की मदद से जूड़ा बनाकर 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें. 
  • जब ये सूख जाएं तो सादे पानी से धो लें. 
  • बाल को धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें. 
  • इसे सप्‍ताह में दो बार लगाने से उनकी ग्रोथ तेज होगी. 

3. अमरूद की पत्तियों के पानी का ऐसे करें उपयोग

  • अमरूद की कुछ पत्तियों को आप धो लें.
  • अब इन्हें एक लीटर पानी में उबालें. 
  • 15 से 20 मिनट तक उबलने के बाद इसे ठंडा करें. 
  • ठंडा होने पर छान लें और बोतल में स्‍टोर कर लें. 
  • इसके बाद अब अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं.
  • सूखने के बाद इसे बाल की जड़ों पर स्‍प्रे बोतल की मदद से लगाएं. 
  • 10 मिनट तक मसाज करें.
  • अगले कुछ घंटे बालो पर इसे रहने दें. 
  • इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें.

Walking Benefits: रात में खाना खाने के बाद इतने मिनट टहलना जरूरी, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे​

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Benefits of guava leaves
  • hair fall treatment
  • Hair problem treatment
  • Hair problems treatment
  • how to make hair black
  • long hair tips
  • White hair treatment
  • अमरूद की पत्तियों के फायदे
  • टूटते बाल का इलाज
  • बालों का काला कैसे करें
  • बालों का घना कैसे करें
  • बालों की देखभाल
  • बालों की समस्या का इलाज
  • बालों में अमरूद पत्तियां लगाने के फायदे
  • सफेद बाल का इलाज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular