Thursday, April 14, 2022
Homeसेहतबालों को शाइनी बनाने के लिए लगाएं प्रोटीन मास्क

बालों को शाइनी बनाने के लिए लगाएं प्रोटीन मास्क


आजकल ज्यादातर लोगों को बेजान बालों, रूखे सूखे बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बालों का झड़ना, रूखापन आदि की समस्या गलत प्रकार का भोजन ब्लडस्ट्रीम का सही नहीं हो न इन सब कारणों की वजह से होता है. जब हमारे बालों को अच्छा प्रोटीन नहीं मिल पाता है तो भी ऐसी समस्याएं होने की आशंका होती है. हेयर प्रोटीन एक बहुत ही जरूरी पोषक तत्व होता है, जिसे प्रोटीन ट्रीटमेंट द्वारा सप्लीमेंट किया जाना चाहिए. इसलिए अगर प्रोटीन की कमी हो रही है तो आप के बाद तुरंत ही बेजान दल और पतले रूखे सूखे दिखने लगेंगे.

अपनी समस्याओं के चलते आजकल ज्यादातर महिलाएं अपने बालों पर हेयर ट्रीटमेंट जैसे कि रिबॉन्डिंग स्मूथनिंग करवा रही हैं जिससे कि उनके पाल काफी सुंदर दिख सके. लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आप अपने बालों को पोषण अपने घर के नुस्खे से ही दे सकती हैं तो क्या ख्याल होगा आपका? हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही नुस्खे जिससे आप अपने बालों को पोषण दे सकती हैं और बना सकती हैं उनको सुंदर.

घरेलु प्रोटीन मास्क बनाने की सामग्री और  विधि 

सामग्री 
• 6 टुकड़े शिया बटर 
• एक कच्चा अंडा 
• 5 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल
• दो बड़े चम्मच नारियल का तेल
• एक कप ताजा दही, 
• एक बड़ा चम्मच शहद

विधि –
इस प्रोटीन ट्रीटमेंट को तैयार करने के लिए एक छोटी कटोरी में नारियल का तेल ले और उसे 30 सेकंड के लिए गर्म करें. फिर एक-दूसरे बाउल में शिया बटर ले और 1 मिनट के लिए डबल बॉयलर का इस्तेमाल करके इसे पिघला लें. अब पिघला हुआ नारियल का तेल और शिया बटर को एक साथ एक छोटी कटोरी में डालने बाकी की दी गई. सामग्री को एक प्याले में रखकर पिघलाते हुए उसको मिक्स करते. इसका क्रीमी पेस्ट बनाने तक इस सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें.  आप वहीं पेस्ट बनाने के लिए ब्लेंडर का इस्तेमाल भी कर सकती है. इस क्रीम पेस्ट को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाए. इसके बाद अपने बालों को शावर कैप से कवर कर ले और 1 घंटे के लिए सूखने दें. अपने बालों को बहते ठंडे पानी से धो लें और एक साफ तौलिए से सुखा लें.

फायदे 
इस प्रोटीन ट्रीटमेंट के कई फायदे हैं. आपको बता दें कि शिया बटर में बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग तत्व  होते  है जो कि आपके बालों को रूखा होने से बचाती है. साथ ही इसमें मौजूद हाई एंटी ऑक्सीडेंट और पोषक तत्व बालों को मजबूती देते हैं और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. यह पेस्ट आपके बालों के सभी नुकसानओं को जल्द से जल्द ठीक कर देता है और उन्हें अप्राकृतिक रूप देता है या आपके बालों को टूटने से भी बचाता है और साथ ही रूखे पन को भी दूर करता है

ये भी पढ़ें

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं काले अंगूर से बना ये फेसपैक, जानें फायदे

बढ़ती उम्र के बावजूद हाथ दिखेंगे जवान, अपनाएं ये ट्रिक्स

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Egg For Hair
  • egg hair mask
  • Hair care tips
  • Hair Mask
  • hair mask for hair growth
  • hair protein mask
  • health tips
  • homemade protein hair mask
  • protein hair mask
  • protein hair mask at home without egg
  • protein hair mask for hair growth
  • protein hair mask without egg
  • protein mask for hair
  • protein treatment
  • protein treatment for curly hair
  • protein treatment for damaged hair
  • protein treatment for natural hair
  • protein treatment for natural hair 4c
  • triple hair growth protein hair mask
  • प्रोटीन
  • प्रोटीन उगाये नए बाल
  • प्रोटीन के अधिकता या कमी से होने वाले रोग
  • प्रोटीन के कार्य
  • प्रोटीन के प्रकार
  • प्रोटीन के प्रमुख स्रोत
  • प्रोटीन के प्रमुख स्रोत कौन-कौन से हैं?
  • प्रोटीन के फायदे
  • प्रोटीन के महत्वपूर्ण कार्य
  • प्रोटीन के लाभ
  • प्रोटीन के स्रोत
  • प्रोटीन के स्रोत और प्रोटीन के फायदे
  • प्रोटीन के स्रोत क्या क्या है
  • बाल सिल्की करने के लिए घरेलू उपाय
  • बालो को घना बनाये प्रोटीन
  • बालो को झड़ने से रोके प्रोटीन
  • सूखे और बेजान बालों के लिए प्रोटीन हेयर मास्क
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular