Sunday, March 13, 2022
Homeसेहतबार-बार शरीर पर पड़ रहे नीले धब्बे, तो विटामिन्स की कमी ही...

बार-बार शरीर पर पड़ रहे नीले धब्बे, तो विटामिन्स की कमी ही नहीं, इस बीमारी का भी हो सकता है खतरा | Blue spots on the body are a sign of these diseases along with vitamin | Patrika News


Brownish-Blue Spots On Skin: शरीर पर कई बार बिना वजह ही नीले धब्बे जगह-जगह बनने लगते हैं, क्या आप इसे सामान्य समझते हैं? अगर हां, तो ये आपकी भूल है।

Updated: March 12, 2022 11:25:24 am

शरीर पर चोट के बाद अगर नीले धब्बे आते हैं तो यह वहज चोट होती है, लेकिन कई बार बिना वजह ही स्किन पर नीले और डार्क ब्राउन धब्बे बनने लगते हैं। चोट से बनने वाले नील यानी कन्टूशन भीतरी चोट की वजह से होते हैं, लेकिन ये नील बिना चोट के होते हैं।

क्यों पड़ते हैं नील के निशान?
चोट लगने पर रक्त धमनियों को नुकसान पहुंचता है जिससे त्वचा के अंदर खून रिसता है और आसपास की कोशिकाओं में फैलता और नीला रंग बन जाता है, लेकिन जब बिना चोट के नीले निशान पड़े तो इसकी वजह एक नहीं कई होती है। बढ़ती उम्र से लेकर शरीर में पोषण की कमी और कई बार ये हेमोफिलिया व कैंसर का भी लक्षण होता है।
जानिए नील पड़ने की ये वजहें
उम्र का भी होता है असर- अगर आप 60 प्लस हैं और आपके स्किन पर ऐसे नील के दाग पड़ रहे तो संभव है ये उम्र का असर हो। बड़ी उम्र में ये नील, लाल रंग से शुरु होकर फिर पर्पल और गहरे नीले में बदलता है और कुछ दिनों में यह गायब भी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रक्त धमनियां सूरज की रोशनी का सामना करते-करते कमजोर होने लगती है। यह बुढ़ापे में सामान्य बात होती है।

विटामिन के की कमी
विटामिन के– शरीर में कई बार विटामिन्स और मिनरल की कमी के चलते भी ब्लड क्लॉटिंग की समस्या होती है। कई बार घाव या जख्म भरने में काफी वक्त लग जाता है, क्योंकि विटामिन के शरीर को प्रचुर मात्रा में नहीं मिल पाता। विटामिन के की कमी हो जाना क्योंकि यहीं तत्व खून को जमने में मददगार होता हैं।
विटामिन सी-नील पड़ने की दूसरी वजह विटामिन सी की कमी भी होती है। असल में विटामिन सी रक्त धमनियों को चोटिल होने से बचाता है जब ये शरीर में कम होता है तो हल्की सी चोट जिसे आप महसूस भी नहीं करते उससे नील पड़ जाती है।
जिंक –तीसरी वजह जिंक और आयरन की कमी हो सकती है। जिंक और आयरन की कमी से एनीमिया भी हो जाता है, जिसे भी नील पड़ने का एक बड़ा कारण माना जाता है।

विटामिन पी-बायोफ्लेविनॉइड यानी विटामिन पी में ऐसे बायोफ्लेविनॉइड होते हैं जो अंदरूनी चोटों से बचाते हैं। विटामिन पी आंवला, खट्टे फल जैसे संतरा, मौसमी व तिल चुकंदर और केले आदि में पाया जाता है।
कैंसर और कीमोथेरेपी
कैंसर जैसी बीमारी के लिए जो व्यक्ति कीमोथेरेपी करवा रहा हो तो उनके ब्लड प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं जिसके चलते शरीर पर बार-बार नील के निशान दिख सकते हैं।
थ्रोंबोफिलिया के चलते
थ्रोम्बोफिलिया एक ब्लड डिसऑर्डर हैं जिनमें प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं, इनके कारण भी शरीर की ब्लड क्लॉट की क्षमता कम हो जाती है जिससे नील के निशान पड़ते हैं।
हीमोफीलिया की वजह से
हीमोफीलिया एक जेनेटिक बीमाीरी है और इसमें एक बार अगर चोट लगने या किसी कारण से ब्लड निकलने लगे तो उसकी क्लॉटिंग नहीं हो पाती। अत्यधिक या बिना वजह से रक्तस्राव या नील पड़ना हीमोफीलिया का एक लक्षण है।

रक्त धमनियों का कमजोर होना
नील पड़ने का एक कारण एहलर्स-डेन्लस सिंड्रोम भी हो सकता हैं। इस समस्या में नील के निशान इसलिए पड़ जाते हैं क्योंकि कोशिकाएं और रक्त धमनियां कमजोर हो जाती हैं और आसानी से टूट जाती हैं। इस बीमारी के मुख्य लक्षण शरीर में अत्यधिक निशान पड़ना, घाव देर से भरना, इंटरनल ब्लीडिंग आदि।
दवाइयां और सप्लीमेंट
खून को पतला करने वाली कुछ दवाइयां खून को जमने से रोकती है जिससे लगातार शरीर पर नील पड़ सकते हैं। इसके अलावा कुछ नैचुरल सप्लीमेंट का अधिक इस्तेमाल भी खून को पतला कर देता है जिससे ब्लड जल्दी जमता नहीं है हालांकि ऐसा कम ही होता है क्योंकि ऐसे सप्लीमेंट लेने से खून पतला तभी होता है जब खून पतला करने वाली दवाओं को इनके साथ ही लिया जाए।

गंभीरता से कब लेना चाहिए
जब नील का निशान बड़ा हो जाए और उस पर बहुत ज्यादा दर्द भी हो जाए या फिर लंबे समय तक निशान
बना रहे तो मेडिकल जांच जरूर करवाएं।
अगर नील के आस-पास इंफेक्शन, पस या बुखार भी हो तो चिकित्सक परामर्श लेना बहुत जरूरी है।
अगर बार-बार निशान पड़ते हैं तो भी एक बार जांच करवाएं और इसका कारण जानें।

धब्बों से बचाव के लिए करें ये उपाय

  • डाइट में मल्टी-विटामिन जरूर खाएं।
  • अगर चोट की वजह से नील पड़ा है तो तुंरत बर्फ की टकोर करें। इससे नील उसी समय ठीक हो जाएगा।
  • नीले निशान ठीक करने में बेकिंग सोडा मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा में 3
  • चम्मच पानी मिलाकर निशान पर लगाएं।
  • एलोवेरा की ताजी जैल को निकालकर प्रभावित जगह पर लगाएं।
  • खीरे के रस को टोनर की तरह इस्तमाल करें।

(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • blood clotting
  • blue rash on skin
  • blue spots on skin
  • body bruises
  • brown Causes of dark skin spots
  • bruising
  • causes of injury
  • health problem
  • health problem | Health News | News
  • health tips
  • hemophilia
  • Skin diseases
  • Skin scars
  • thrombophilia
  • treatment of bruises
  • weakness of blood arteries
  • चोट के कारण
  • चोट के निशान का उपचार
  • थ्रोंबोफिलिया
  • नील पड़ना
  • भूरे गहरे स्किन पर धब्बे के कारण
  • रक्त का थक्का जमना
  • रक्त धमनियों की कमजोरी
  • शरीर पर चोट के निशान
  • स्किन डिजीज
  • स्किन पर दाग
  • स्किन पर नीले चक्कते
  • स्किन पर नीले धब्बे
  • स्वास्थ्य युक्तियाँ
  • स्वास्थ्य समस्या
  • हीमोफिलिया
Previous articleगूगल मैप पर गलत है पता, जानिए कैसे कर सकते हैं ठीक
Next articleपति के लिए ‘खतरा’ बन गई हैं भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया ने कैमरे के सामने कह दी ऐसी बात
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular