ताजा मामले में कैटेलोनिया की मोसोस डी’एस्क्वाड्रा पुलिस फोर्स ने कहा कि तड़के करीब 3 बजे एक AfTM चोरी हो गया। जांच में कोई परेशानी ना आए, इसलिए इससे ज्यादा जानकारी देने से पुलिस ने इनकार कर दिया।
पुलिस सोर्सेज का हवाला देते हुए EFE न्यूज एजेंसी ने कहा कि सररिया एरिया में बीथोवेन स्ट्रीट पर एक दुकान से चोर बिटकॉइन एटीएम को उठा ले गए। यहीं पर GBTC क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज की एक ब्रांच भी है। GBTC ने इस मामले में अबतक कुछ नहीं कहा है और पुलिस ने भी उस लोकेशन को कन्फर्म करने से इनकार कर दिया, जहां रॉबरी हुई है।
हालांकि एक अनवेरीफाइड विडियो में इस वारदात को दिखाया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक एसयूवी, GBTC स्टोरफ्रंट के बंद शटर्स से टकराई और करीब आधा दर्जन अपराधी कैश मशीन को कुछ ही सेकंड्स में उठाकर ले गए। खास बात यह रही कि आरोपी उस मशीन एक दूसरी कार में ले गए जो स्ट्रीट पर उनका इंतजार कर रही थी। दोनों कारों की रफ्तार तेज थी और आरोपियों ने वहां मौजूद लोगों पर फायर एक्सटिंगुइशर भी मारा।
खास बात यह भी है कि जो अनवेरीफाइड विडियो सामने आया है, उस पर किसी ने अबतक कुछ नहीं कहा है। हालांकि सूत्रों से यह पता चला है कि पुलिस की जांच में वह विडियो भी शामिल है। फिलहाल इस मामले पर कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है। इस वारदात ने एक फिर बिटकॉइन एटीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।