Thursday, December 9, 2021
Homeमनोरंजन'बारातियों के लिए बना स्पेशल एवाकाडो चोखा, दस तरह की मिठाइयों से...

बारातियों के लिए बना स्पेशल एवाकाडो चोखा, दस तरह की मिठाइयों से होगा मुंह मीठा


Image Source : INSTA/ KATRINAKAIF/ VICKYKAUSHAL09
 Katrina Kaif and Vicky Kaushal 

Vicky-Katrina Wedding : बॉलीवुड क्यूट कपल के रूप में एक होने जा रहे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हो रही है। हालांकि इस शादी के लिए मीडिया पर पाबंदी है लेकिन फिर भी खबरें छन छन कर बाहर आ रही है। आज दोपहर को फेरों से पहले मेहमाननवाजी के लिए भी ये पावर कपल तैयार है। 

चलिए आपको बताते हैं कि विक्की कैट की शादी में मेहमानों और बारातियों का स्वागत कैसे होगा। बताया जा रहा है कि शादी के लिए मेहमानों का स्वागत विदेशी नहीं बल्कि लोकल हलवाई की दुकान में बनी मिठाई ही होगा। इसके लिए सवाई माधोपुर के एक लोकल हलवाई को हायर किया गया है। 

यहां से शादी के लिए करीब 80 किलो मिठाइयों का ऑर्डर दिया गया है। दस तरह की शानदार और लजीज मिठाइयों में मूंग दाल बर्फी, चाको बाइट, गुजराती बखलाया, काजू पान जैसी मिठाइयां शामिल रहेंगी। 

Vicky-Katrina Wedding Live Update: कैट-विक्की की शादी के लिए राजस्थानी साफा बांधकर पहुंच रहे मेहमान

नाश्ते के लिए जयपुरी औऱ गुजराती व्यंजनों को शामिल किया गया है। इंडिया में हरदिल अजीज समोसा यहां नाश्ते में शामिल होगा और समोसा भी अलग अलग टेस्ट का रहेगा। हर समोसे की स्टफिंग अलग होगी जिससे मेहमानों को नए तरह का टेस्ट होगा। वहीं गुजराती ढोकला भी मेहमानों को परोसा जाएगा। 

जहां तक शादी के मेन कोर्स भोजन का सवाल है, इसके लिए स्पेशल इंतजाम किए गए हैं। मेहमानों के लिए खास एवाकाडो का चोखा तैयार किया जा रहा है। ये इंडियन फॉरेन फ्यूजन कहा जाएगा क्योंकि एवाकाडो विदेशी फल है और चोखा बिहार की खास डिश है।

भोजन के लिए विदेश से 50 से ज्यादा तरह की सब्जियां मंगवाई गई है और भारत की भी 50 से ज्यादा सब्जियों का स्वाद मेहमान ले पाएंगे। शाही भोजन के अलावा मेहमानों को गिफ्ट करने के लिए कई तरह के विदेशी फलों का भी इंतेजाम किया गया है जिनमें जिनमें स्ट्राबेरी, कीवी, ग्रेप्स, ड्रेगन फ्रूट शामिल रहेंगे।





Source link

  • Tags
  • Bollywood Hindi News
  • katrina kaif and vicky kaushal marriage
  • Katrina Kaif and Vicky Kaushal marriage news
  • katrina kaif marriage with vicky kaushal
  • Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding
  • trending News Today
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular