नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2021 अच्छा रहा है. बाबर आजम की अगुवाई में टीम टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेली. टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर आखिरी 4 की जंग में जगह बनाई थी. वहीं, टेस्ट में भी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. अब टीम की नजर नंवर-1 बनने पर है. इसके लिए टीम के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की पहली पसंद विदेशी कोच है. इन दोनों खिलाड़ियों और टीम के मौजूदा कोच सकलैन मुश्ताक ने बोर्ड के सामने इसकी डिमांड रखी है. खुद पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने एक वीडियो में इसकी पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने टीम को नंबर-1 बनाने के लिए अलग प्लान तैयार किया है.
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, मैंने बाबर, सकलैन और रिजवान से कोच को लेकर बात की थी. यह तीनों टीम के ड्रेसिंग रूम में विदेशी कोच चाहते हैं. लेकिन इस मामले में मेरा नजरिया थोड़ा अलग है. मेरा मानना है कि विदेशी दौरों पर टीम के साथ लोकल कोच जरूर जाना चाहिए. आपको विदेशी कोच की जरूरत सिर्फ ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक रखने के लिए होती है.
विदेशी टूर पर पाकिस्तानी कोच अहम: रमीज राजा
पीसीबी चेयरमैन ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) के हालिया प्रदर्शन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान हमारा लक्ष्य था कि जरूरत से ज्यादा तकनीकी कोच को टीम के साथ ना जोड़ा जाए. राजा ने कहा कि हम यह देखना चाहते थे कि खिलाड़ी अपने दम पर कैसे मुश्किल परिस्थितियों से लड़ सकते हैं. जब तक बिना किसी सहारे के आप मुश्किल हालात से नहीं निपट सकते हैं, तब तक आपको महानता का अंदाज नहीं लग सकता है.
Setting the goals for 2022 straight, here’s Chairman PCB Ramiz Raja talking about PCB’s ambition to elevate cricket to the next level in Pakistan for the year 2022.
Click on the link to see the full video: https://t.co/Bh70MQdtlj pic.twitter.com/GgFQ9xwXW9— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 1, 2022
पीसीबी को पावर हिटिंग कोच की तलाश
इससे पहले, पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए अलग-अलग पांच कोच के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसमें हाई परफॉर्मेंस कोच भी शामिल है. हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए वही शख्स पात्रता रखता है, जिसके पास बीते एक दशक में 5 साल की कोचिंग का अनुभव हो. साथ ही वो बड़े खिलाड़ी, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ भी काम कर चुका हो.
बोर्ड ने 4 अन्य कोच के लिए भी मापदंड जारी किए हैं. उसके मुताबिक, वही शख्स आवेदन कर सकता है, जिसके पास पिछले 10 सालों में कम से कम 5 साल का कोचिंग अनुभव हो और साथ ही इस जिम्मेदारी को संभालने वाले के लिए लेवल-3 स्तर का क्रिकेट कोचिंग सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: द्रविड़-कोहली ठोक चुके हैं वांडरर्स में शतक, यहां चलता है भारत का सिक्का
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के साथ मनाया नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें
पाकिस्तान को इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है. दोनों टीमो के बीच 3 टेस्ट के साथ ही इतने ही वनडे खेले जाने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Cricket news, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket team, Ramiz Raja