Sunday, February 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीबाइक से लॉन्ग राइडिंग पर जा रहे हैं तो इन चीजों को...

बाइक से लॉन्ग राइडिंग पर जा रहे हैं तो इन चीजों को न भूलें, नहीं तो होगी परेशानी


नई दिल्ली. सर्दी का मौसम खत्म होने वाला है. मौसम में हल्की धूप और हल्की ठंड मौजूद है. ऐसे मौसम में अक्सर लोग बाइक से लॉग राइडिंग प्लान करते हैं. जिसमें राइडर कभी पहाड़ तो कभी जंगल और कभी मैदानी क्षेत्र में लंबी यात्रा करते हैं. इन यात्राओं के दौरान आप अपने रोज़मर्रा की जिंदगी से जुड़ा बहुत सा सामान रखते हैं. लेकिन आप अक्सर लॉन्ग राइडिंग पर जाने से पहले बाइक से जुड़ी कुछ खास एसेसरीज भूल जाते हैं. जिनकी आपको यात्रा के दौरान यादा आती है.

इसलिए हम आपको लॉग राइडिंग में काम आने वाली कुछ ऐसी ही बाइक एसेसरीज के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इसने बारे में…

ये भी पढ़ें- 2022 Audi Q7 फेसलिफ्ट हुई भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स से लोडेड ये गाड़ी मिलेगी कितने में जानिये

हेलमेट
आप जब भी लॉग राइडिंग पर जाए तो आपको अपने साथ बेहतर क्वालिटी और ISI मार्क का हेलमेट अपने साथ रखना चाहिए. क्योंकि हेलमेट आपको सड़क दुर्घटना से तो बचाता ही है. इसके साथ ठंडी हवा और तेज घूम में भी हेलमेट आपके सिर को सेफ रखता है. आपको बता दें ब्रांडेड हेलमेट की कीमत 1000 रुपये से शुरू हो जाती है.

हेलमेट लॉक
बाइक में हेलमेट लॉक होना जरूरी है. क्योंकि आप जब अपनी बाइक को पार्क करते हैं तो आपको अपने हाथ मे हेलमेट रखने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में यदि आप अपनी बाइक में हेलमेट लॉक रखेगें. तो आसानी से हेलमेट को लॉक लगा कर बाइक के साथ ही छोड़ सकते हैं. बाजार में कई तरह के हेलमेट लॉक उपलब्ध हैं. जिनकी शुरुआती कीमत 300 रुपये के आसपास है.

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki को जनवरी में लगा बड़ा झटका, सेमीकंडक्टर रही वजह, जानें क्या है मामला

फ्रंट व्हील लॉक
आप जब लॉग राइडिंग पर जाते हैं तो आपको मालूम नहीं रहता कि आप रात में कहा रुकेंगे. ऐसे में आपको अपनी बाइक को पार्क करने वाली जगह का भी बिलकुल आइडिया नहीं रहता ऐसे में कई बार बाइक के चोरी होने का डर बना रहता हैं. ऐसे में आपको फ्रंट व्हील लॉक जरूर खरीदना चाहिए. बाजार में 200 से 300 रुपये के बीच आपको फ्रंट व्हील लॉक आसानी से मिल जाएगा.

हाफ फिंगर ग्लव्स
आप जब लॉग राइडिंग पर जाते हैं तो आपके हाथों में कई तरह की परेशानी होती है. इससे बचने के लिए आपको हाफ फिंगर ग्लव्स जरूर खरीदना चाहिए. बाजार में आपको 200 से 300 रुपये तक की रेंज में हाफ फिंगर ग्लव्स आसानी से मिल जाएगा.

Tags: Auto News, Autofocus, Bike news, Car Bike News



Source link

  • Tags
  • bike riding gear full set
  • bike riding kit online
  • motorcycle long ride accessories
  • riding full kit price
  • riding safety kit
  • touring accessories india
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular