Monday, April 11, 2022
Homeलाइफस्टाइलबहुत पापड़ बेलने के बाद समझ आते हैं 'प्यार' से जुड़े ये...

बहुत पापड़ बेलने के बाद समझ आते हैं ‘प्यार’ से जुड़े ये 10 सबक



शादी के बाद या शादी के पहले, प्यार हम सभी को होता है… कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ अपने आपसे प्यार होता है तो कुछ को सिर्फ अपने काम से प्यार होता है. वहीं, ऐसे प्राणी भी आपको बहुत मिल जाएंगे, जिन्हें आपसे दिखावे वाला प्यार होता है, वो भी सिर्फ तब तक जब तक कि इन्हें आपसे काम होता है. अपना काम निकलने के बाद ये आपको दूध में गिरी मक्खी की तरह अपनी जिंदगी से बाहर कर देते हैं. खैर, इन हर तरह के प्यार से हम सभी कुछ न कुछ जरूर सीखते हैं. ऐसे ही 10 सबक आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो इंसान की जिंदगी में प्यार से जुड़े हैं और बहुत पापड़ बेलने के बाद ही समझ में आते हैं…



  1. एक बार दिल टूट जाने पर दूसरे इंसान के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने में बहुत असुरक्षित महसूस करना. हर समय इस डर में रहना कहीं दोबारा वही दर्द न सहना पड़े.

  2. जोश में आकर और प्यार में पड़ने की जल्दी के कुछ समय बाद आपको समझ आता है कि रिश्ते में सिर्फ प्यार का होना काफी नहीं होता है!

  3. जिस पार्टनर के प्यार में पागल रहते हैं और कोई काम या पल उसके बिना सोचना ही नहीं चाहते, जीवन में कुछ टाइम ऐसा भी आता है, जब लगने लगता है कि अपने साथ में वो बात नहीं है, जो हमने चाही थी! हालंकि यह फेज भी बीत जाता है और चीजें पटरी पर आ जाती हैं.

  4. जिन बच्चों को बचपन में प्यार और अटेंशन नहीं मिलता, उनके मन एक अलग तरह की कड़वाहट आ जाती है. इस कारण वे दूसरों पर आसानी से भरोसा नहीं कर पाते और उन्हें अपने किसी ऐक्शन या बात से हर्ट कर देते हैं. हालांकि एक उम्र के बाद उन्हें समझ आने लगता है कि उनकी कड़वाहट की वजह जीवन में सच्चे प्यार की कमी है और उस प्यार करने वाले इंसान को हमने हर्ट कर दिया है.

  5. आपको डरना पसंद नहीं होता है लेकिन यह खयाल भी आपको डरा देता है कि आपका पार्टनर आपके साथ नहीं है. या वो आपको छोड़कर चला गया तो आप कैसे रहेंगे! डरें नहीं ये एक अच्छा साइन भी है.

  6. प्यार में पड़ने के बाद एक समय ऐसा भी आता है जब आप उस इंसान को जानबूझकर हर्ट करते हो, जिसे आप सबसे अधिक प्यार करते हो. हालांकि इस हर्ट करने के पीछे सिर्फ कुछ परिस्थितियां होती हैं और उनके पीछे होता है आपका प्यार… ताकि आपका पार्टनर वो सब समझ पाए, जो आप उसे समझाना चाहते हैं.

  7. आपने गलत इंसान से प्यार कर लिया है! जी हां, ये बात भी आपको तभी समझ आती है,जब आप प्यार कर चुके होते हैं… 

  8. सिर्फ शक्ल नहीं, जीवन भर प्यार निभाने के लिए पार्टनर के पास दिल और दिमाग भी होना चाहिए. ऐसा दिल जिसमें प्यार की गहराई हो और ऐसा दिमाग जिसमें रिश्तों की समझ हो… यह पाठ प्यार में पढ़कर स्थितियों से जूझते हुए ही समझ आता है.

  9. जरूरी नहीं जिसके आइडियाज बिजनेस और प्रफेशन में शानदार रहते हों, गृहस्थी में भी वो किंग ही साबित हो… हालांकि इस बात का अंतर तभी समझ आता है, जब आप प्यार में पड़ चुके होते हैं!

  10. लव लाइफ में आने के बाद सूरत से ज्यादा सीरत मैटर करती है. क्योंकि जब सीरत यानी व्यक्ति के स्वभाव और विचारों से प्यार होता है न तो सूरत से खुद-ब-खुद प्यार हो जाता है. हालांकि ज्यादातर केस में ये बात भी बाद में ही समझ आती है कि सूरत पर मरने से पहले सीरत पर भी नजर डालनी चाहिए थी!


यह भी पढ़ें: थकान और सिरदर्द बना रहता है? शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी


यह भी पढ़ें: नहीं बिगड़ेगा हाजमा, सफर पर निकलने से पहले साथ लेकर चलें ये घरेलू नुस्खा


 





Source link
  • Tags
  • After Breakup
  • breakup
  • heart break
  • how to deal with tough time
  • Ishq
  • Lifestyle
  • love
  • love life
  • love life facts
  • love life reality
  • love life teachings
  • love life thoughts
  • relationship
  • tough time in love life
  • value in love life
  • What is love
  • प्यार
  • प्यार का अंत
  • प्यार का परिणाम
  • प्यार का बुखार
  • प्यार का भूत
  • प्यार की खुमारी
  • प्यार की सीख
  • प्यार के सबक
  • प्रेम के सबक
  • रिलेशनशिप
  • लव रिलेशनशिप
  • लव लाइफ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular