Saturday, April 2, 2022
Homeटेक्नोलॉजीबस कीजिए थोड़ा इंतजार, वो दिन दूर नहीं जब डिनर के लिए...

बस कीजिए थोड़ा इंतजार, वो दिन दूर नहीं जब डिनर के लिए जाएंगे ‘स्‍पेस होटल’


वॉशिंगटनः घूमने की चाह तो हर किसी में होती है. हर किसी को नई-नई जगहों पर जाने का शौक होता है. इस दौरान लोग चाहते हैं कि उनको बढ़िया और आरामदायक होटल मिले. आपको पता चले कि अब अंतरिक्ष में भी होटल में रहने की चाह पूरी होने वाली है तो विश्वास नहीं होगा. ऐसा जल्द होने वाला है. आने वाले 5 साल में पहला अंतरिक्ष होटल (Space Hotel) मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगा. होटल बनाने वाली कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है.

घूमते रहेगा होटल

‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसे लग्जरी क्रूज शिप स्टाइल में बनाने की योजना है. जो अंतरिक्ष में घूमते रहेगी, जिससे गुरुत्वाकर्षण (Gravity) को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. यह होटल पृथ्वी के वायुमंडल के ऊपर बनाया जाएगा. जहां मेहमानों को कम गुरुत्वाकर्षण में कई सारी एक्टिविटी करने को मिलेंगी, जो पृथ्वी पर संभव नहीं है.

ग्रेविटी को किया जाएगा नियंत्रित

इसकी संरचना 24 मॉड्यूल से बनी होगी, जो लिफ्ट शाफ्ट के माध्यम से एक साथ जुड़ी होगी. पूरा स्टेशन एक पहिया जैसे होगा, जो गुरुत्वाकर्षण को नियंत्रित करने के लिए घूमेगा. इसे ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन (Orbital Assembly Corporation) द्वारा बनाया जा रहा है. जो गेटवे फाउंडेशन (Gateway Foundation) की परियोजना का हिस्सा है. इस परियोजना की शुरुआत 2019 में शुरू हुई थी, तब इसका नाम ‘वॉन ब्रौन स्टेशन’ (Von Braun Station) रखा गया था. हालांकि, इस फ्यूचरिस्टिक होटल का नाम ‘वोयाजर स्टेशन’ (Voyager Station) रखा गया है.

पृथ्वी का भी मिलेगा अहसास

गेटवे फाउंडेशन के वरिष्ठ डिजाइन आर्किटेक्ट टिम अलातोरे ने CNN को बताया कि यह स्टेशन घूमने वाला है. कंपनी पृथ्वी के अहसास को अंतरिक्ष में लाने की उम्मीद कर रही है. यहां मेहमानों के लिए कई तरह की मनोरंजन गतिविधियां और खेल आयोजित किए जाएंगे. इससे उनको एक अनोखा अहसास होगा, जिसको पृथ्वी पर नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः मोबाइल फोन के इस्तेमाल से नहीं होती ये गंभीर बीमारी, वैज्ञानिकों ने किया दावा

कई तरह की होंगी एक्टिविटी

कम गुरुत्वाकर्षण में हल्के होने के कारण मेहमान होटल (Space Hotel) में ऊंची छलांग लगा सकेंगे. भारी चीजों को आसानी से उठा सकेंगे. यहां इस तरह से दौड़ लगाई जा सकेगी, जो पृथ्वी पर नहीं की जा सकती है. कंपनी के पूर्व पायलट जॉन ब्लिंको का कहना है कि अभी अंतरिक्ष यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण समय है. हम जनता को यह एहसास कराने की कोशिश कर रहे हैं कि अंतरिक्ष यात्रा का गोल्डन पीरियड नजदीक है.

सस्ता नहीं होगा होटल

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यहां होटल में रहने के लिए लोगों को कितना खर्च करना पड़ेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से सस्ता नहीं होगा. गेटवे फाउंडेशन (Gateway Foundation) ने कहा कि वे इस होटल को ‘डिज्नीलैंड की यात्रा’ की तरह बनाना चाहते हैं.
LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Gateway Foundation
  • Gravity
  • Orbital Assembly Corporation
  • Space Hotel
  • Von Braun Station
  • Voyager Station
Previous articleAmazon पर Tecno Days Sale: स्मार्टफोन पर 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट!
Next articleइस राज्य में 400% बढ़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री, 80,000 लोगों ने उठाया छूट का फायदा, देखें डिटेल्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular