नई दिल्ली: ‘बसपन (बचपन) का प्यार’ गाना गाकर सोशल मीडिया पर रातों-रात पॉपुलर हुए सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo Road Accident) मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद से वह पिछले कई घंटों से बेहोश हैं. इस बात की जानकारी बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) ने ट्वीट के जरिए दी और लोगों से सहदेव के लिए दुआ करने की अपील की.
इलाज के लिए जगदलपुर रेफर
छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) का सुकमा के पास ही एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद जख्मी हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुकमा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अब जगदलपुर रेफर किया गया है.
एक्सीडेंट के घंटों बाद भी सहदेव बेहोश
बादशाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘सहदेव के परिवार और दोस्तों के संपर्क में हूं. वह बेहोश है, अस्पताल ले जा रहे हैं. मैं उसके लिए खड़ा हूं. आपकी दुआओं की जरूरत है.’ बादशाह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया, ‘सहदेव दिरदो का एक्सीडेंट हो गया है और सिर में चोट आई है और बेहोश है. अस्पताल ले जा रहे हैं, जो 100 किलोमीटर दूर है. उसके परिवार और दोस्तों के संपर्क में हूं. मैं उसके लिए खड़ा हूं. आपकी दुआओं की जरूरत है.’
In touch with Sahdev’s family and friends. He is unconscious, on his way to hospital. Im there for him. Need your prayers
— BADSHAH (@Its_Badshah) December 28, 2021
सहदेव के सिर में लगे हैं चार टांके
मामला मंगलवार देर शाम करीब 5 बजे का है. सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) दोस्तों के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर शबरी नगर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर गिट्टी और रेत से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगी. आसपास मौजूद लोगों ने सहदेव को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सिर पर 4 टांके लगाए और साथ ही एक्सरे भी किया. इसके बाद इलाज के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया.
कौन है सहदेव दिरदो?
बता दें कि सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) ने ‘बसपन (बचपन) का प्यार’ गाना गाया था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेंदलनार स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ते वक्त 26 जनवरी की तैयारी के दौरान सहदेव द्वारा यह गाना गाया गया था. यह गाना इतना वायरल हो गया कि अब पूरे देश में छाया रहा. इसी गाने से सहदेव को देशभर में पहचान मिली और फिर मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) ने भी अपने एलबम में शामिल किया.
लाइव टीवी