Friday, December 10, 2021
Homeटेक्नोलॉजीबलेनो की अब तक 10 लाख इकाइयां बिकीं, अक्टूबर 2015 में आई...

बलेनो की अब तक 10 लाख इकाइयां बिकीं, अक्टूबर 2015 में आई थी मारुति की ये कार


नई दिल्ली . देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गरुवार को कहा कि उसकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने 10 लाख इकाई की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा, अक्टूबर 2015 में पेश किए गए और कंपनी की प्रीमियम खुदरा चेन नेक्सा के माध्यम से बेचे जाने वाले मॉडल ने नवंबर 2018 में कुल पांच लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. इस साल नवंबर में इसने 10 लाख इकाई का मुकाम हासिल कर लिया.

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पेश किए जाने के बाद से, बलेनो प्रीमियम हैचबैक वर्ग में सबसे आगे रही है और इसने 25 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है.

248 शहरों में बिक्री 
उन्होंने उम्मीद जताया कि यह मॉडल भविष्य में और नयी ऊंचाइयां छुएगा. बलेनो कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है और यह ग्राहकों को सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का विकल्प प्रदान करती है. देश के 248 शहरों में स्थित नेक्सा के 399 आउटलेट के माध्यम से इसकी बिक्री की जाती है.

यह भी पढ़ें- Tata Motors की इस एसयूवी की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई, जानिए कितना बढ़ा रेट

मारुति ब्रेजा
देश में सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी (Sub-Compact 4 Meter SUV) सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सबको पछाड़ दिया है. नवंबर-2021 में इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Brezza) बिकी है.

कॉम्पैक्ट SUV में मारुति ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सॉनेट (Kia Sonet) और निसान मैग्नाइट है. लेकिन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा नवंबर महीने में ग्राहकों की पहली पसंद रही.

सालाना आधार पर बिक्री में 37.28 फीसदी बढ़ी
दरअसल, नवंबर-2021 में ब्रेजा की कुल 10,760 यूनिट्स बिकी, जबकि सालाना आधार पर ब्रेजा की बिक्री 37.28 फीसदी बढ़ी है. पिछले साल नवंबर में ब्रेजा की कुल 7,838 यूनिट्स बिकी थी, जबकि महीने-दर-महीने के आधार पर बिक्री 33.96 बढ़ी है, अक्टूबर-2021 में कुल 8032 ब्रेजा बिकी थी.

चार मीटर SUV सेगमेंट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) का कब्जा रहा. नवंबर-2021 में नेक्सॉन की कुल 9831 यूनिट्स बिकी, जबकि पिछले साल नवंबर में 6,021 यूनिट्स बिकी थी, हालांकि अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में नेक्सॉन की बिक्री थोड़ी घटी है.

Tags: Auto, Auto News, Auto sale, Auto sales, Automobile, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular