Tuesday, April 5, 2022
Homeटेक्नोलॉजीबर्तन धोने के काम की हमेशा के लिये छुट्टी, आधी कीमत में...

बर्तन धोने के काम की हमेशा के लिये छुट्टी, आधी कीमत में खरीदें ये बेस्ट Dishwasher


Amazon Offer On Dishwasher: सर्दी के मौसम में अगर बर्तन धोने से बचना है तो बेस्ट टाइम है एक स्मार्ट Automatic Dishwasher खरीदने का. एमेजॉन की सेल में बेस्ट ब्रांड के डिशवॉशर पर मिल रहा है 50% तक डिस्काउंट. इस सेल में आप Amazon Basics का डिशवॉशर खरीद सकते हैं जो खासतौर पर इंडियन किचन के हिसाब से डिजायन है. ये काफी बड़े साइज का डिशवॉशर है जिसमें 12 तरह के बर्तन आ सकते हैं. जानिये इस डिशवॉशर पर क्या डील है और क्या है इसके फीचर्स.

See Amazon deals and offers here

Amazon Basics 12 Place Setting Dishwasher (Silver, Rapid Intense Wash for Heavily Soiled Utensils) 

एमेजॉन बेसिक्स के इस डिशवॉशर की कीमत है 43,999 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 24,499 रुपये में. इस डिशवॉशर पर पूरे 44% का डिस्काउंट है. MRP पर फ्लैट 19 हजार से ज्यादा की छूट के बाद कई बैंक ऑफर भी हैं.  Axis Miles & More के क्रेडिट कार्ड से हजार रुपये का ऑफ है.OneCard के के क्रेडिट कार्ड से 1500 रुपये का ऑफ है. HSBC Credit Card से EMI करने पर 2 हजार रुपये या 7.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट है.

Buy Amazon Basics 12 Place Setting Dishwasher (Silver, Rapid Intense Wash for Heavily Soiled Utensils)

Amazon Deal: बर्तन धोने के काम की हमेशा के लिये छुट्टी, आधी कीमत में खरीदें ये बेस्ट Dishwasher

Amazon Basics डिशवॉशर के फीचर्स

  • कम कीमत और बंपर डिस्काउंट के बाद भी इस डिशवॉशर के फीचर्स बेहद शानदार हैं.
  • इसमें 12 प्लेस सेटिंग है जिसका मतलब है कि इस डिशवॉशर  में 12 जगह पर अलग अलग तरह के बर्तन वॉश के लिये रखे जा सकते हैं.
  • इसमें ऊपर छोटे बर्तनों के लिये खूब स्पेस दिया है और नीचे बड़े बर्तन रखने की जगह है
  • इसमें 7 वॉश प्रोग्राम हैं जिसमें Intensive क्लीन, नॉर्मल क्लीन, ईको क्लीन, glassware क्लीन, क्लीन एंड शाइन है जिसमें से अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्रोग्राम सेट कर सकते हैं. इस डिशवाशर में स्टील के बर्तन, सेरेमिक डिश, या ग्लास के बर्तनों के हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं.
  • इंटेसिव मोड बड़े बर्तन जैसे कढ़ाई, कुकर या बड़े पॉट के लिये है क्योंकि इसमें पानी का जेट तेज चलता है और टेम्परेचर भी हाई रहता है.
  •  इसमें हाफ लोड का ऑप्शन है जिसमें कम बर्तन धो सकते हैं और एक्स्ट्रा ड्राई फीचर है जिसमें बर्तन पर पानी के दाग भी नहीं रहते.
  • नॉर्मल मोड  90 मिनट का है जो छोटे बर्तन जैसे प्लेट, ग्लास, कटोरी चम्मच जैसे बर्तनों के लिये है.
  • इसमें एक सोक मोड है जिसमें बर्तन पहले भीगते हैं और फिर वॉश होते हैं जिनसे उनकी सभी गंदगी निकल जाती है
  • ईको मोड में पानी और बिजली दोनों कम कंज्यूम होते हैं.
  • क्लीन एंड शाइन मोड में सारे बर्तन धुलने के बाद सूखते हैं
  • इन मेन प्रोग्राम के अलावा इसमें क्विक वॉश प्रोग्राम भी है जिसमें आप नॉर्मल गंदे बर्तनों को सिर्फ वॉश कर सकते हैं.
  • 49 db का नॉइज लेवल है जो काफी कम शोर करता है और बिना डिस्टर्ब किये डिशवॉशर काम करता रहता है.
  • ये डिशवाशर वाटर सेविंग भी है और एक बार में 11 लीटर पानी कंज्यूम करता है.
  • इस पर दो साल की वारंटी है और मोटर पर 5 साल की वारंटी है
  • Buy Amazon Basics 12 Place Setting Dishwasher (Silver, Rapid Intense Wash for Heavily Soiled Utensils)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

 



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज
  • 5 Star Rating Dishwasher
  • Abp news
  • Amazon Basics Dishwasher Price
  • Amazon Basics ऑटोमेटिक डिशवॉशर कैसे काम करता है
  • Amazon Basics ऑटोमेटिक डिशवॉशर प्राइस
  • Amazon Basics ऑटोमेटिक डिशवॉशर फीचर्स
  • Amazon Offers
  • amazon sale
  • Amazon Sale 2021
  • best automatic Dishwasher
  • Best Brand Dishwasher
  • best Dishwasher for Indian Kitchen
  • Best Dishwasher to Buy Features of Amazon Basics Dishwasher
  • Buy Amazon Basics Dishwasher Online
  • Buy Automatic Dishwasher On Amazon
  • How automatic Dishwasher works
  • how to use Dishwasher
  • Reviews of Amazon Basics Dishwasher
  • Top Selling Dishwasher
  • Welcome 2022
  • एमेजॉन  डिस्काउंट
  • एमेजॉन ऑफर
  • एमेजॉन सेल
  • ऑटोमेटिक डिशवॉशर यूजफुल है?
  • बेस्ट ऑटोमेटिक डिशवॉशर
  • बेस्ट ऑटोमेटिक डिशवॉशर डील
  • बेस्ट ऑटोमेटिक डिशवॉशर ब्रांड
  • बेस्ट ब्रांड ऑटोमेटिक डिशवॉशर
  • वेलकम 2022
  • वो Amazon Basics ऑटोमेटिक डिशवॉशर रिव्यू
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular