Vivo X Note Price and Specifications: हमारा मोबाइल फोन लगातार और ज्यादा स्मार्ट होता जा रहा है. कॉलिंग और कम्युनिकेशन के अलावा स्मार्टफोन मनोरंजन का भी बड़ा साधन है. लोग अपना काफी समय मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए या फिर कोई मूवी, मैच या फिर प्रोग्राम देखते हुए बिताते हैं. स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी यूजर्स की रुचि को ध्यान में रखते हुए अपने डिवाइस को लगातार अपडेट कर रहे हैं.
इस कड़ी में वीवो भी कई शानदार फीचर्स से लैस नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. वीवो ने मूवी देखने के शौकीन यूजर्स के लिए बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन तैयार किया है. हालांकि, वीवो ने अपने नए फोन के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कई टिप्सर ने वीवो एक्स नोट (Vivo X Note) के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक किए गए हैं. कहा जा रहा है कि इस फोन को मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर लीक हुए फीचर्स
टीप्सर ने Vivo X Note स्मार्टफोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर V2170A के साथ स्पॉट किया है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वीवो का नया फोन चीन में वीवो एक्स नोट के नाम से लॉन्च किया जाएगा. सोशल मीडिया पर इस फोन को लेकर कुछ फीचर्स और फोटो शेयर किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- आ गया दुनिया का पहला मैग्नेटिक चार्जिंग वाला एंड्रॉयड फोन Nubia Z40 Pro
5G ऑपरेटेड और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
एक टिपस्टर ने 3C लिस्टिंग से एक छोटी क्लिपिंग शेयर की है जो मॉडल नंबर को V2170A के रूप में दिखाती है. बताया गया है कि वीवो का नया फोन 5G ऑपरेटेड है और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिलता है. यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन जेन 1 चिपसेट से लैस होगा. इस फोन में AMOLED डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा यूनिट और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मात्र 12,999 रुपये में खरीदें 50MP कैमरे वाला Realme Narzo 50, अमेजन पर होगी सेल
टिपस्टर के मुताबिक, वीवो एक्स नोट में 7-इंच सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट कैमरे के लिए सेंटर अलाइन पंच-होल कटआउट के साथ कर्व्ड एज मिलने की उम्मीद है. वीवो एक्स नोट का डाइमेंशन 168x76x9.2 मिमी और वजन लगभग 221 ग्राम होगा.
Vivo X Note स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल सैमसंग S5KGN1 प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड रियर कैमरा यूनिट, 48-मेगापिक्सल Sony IMX598 सेंसर, 12-मेगापिक्सल Sony IMX663 सेंसर और 8-मेगापिक्सल OV08A10 सेंसर 5x जूम के साथ दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Vivo