TAGG Verve Active Smartwatch: इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड TAGG ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Active लॉन्च की है. यह स्मार्टवॉच बड़े डिस्प्ले और 24 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है और कंपनी ने इसे 1900 रुपये से भी कम में लॉन्च किया है. टैग वर्व ऐक्टिव स्मार्टवॉच 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, गोल्ड, ग्रे और पर्पल में आती है.
TAGG Verve Active Price
कंपनी का दावा है कि यह 2000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में 24 स्पोर्ट्स मोड और बॉडी टेम्परेचर सेंसर के साथ सबसे बड़ी स्क्रीन ऑफर करने वाली अकली स्मार्टवॉच है. TAGG Verve Active स्मार्टवॉच की कीमत 1,899 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच की बिक्री 14 जनवरी 2022 से शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी. इसका मुकाबला Fire Boltt Ninja 2, और Noise Caliber जैसी स्मार्टवॉच के साथ रहेगा.
ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ 6300 रुपये से सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और दो रियर कैमरा जैसे फीचर्स
24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग
100 से ज्यादा वॉचफेस और 1.70 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच एक शानदार फिटनेस ट्रैकर है. TAGG Verve Active में अपडेटेड हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, जो 24 घंटे आपकी हार्ट रेट मॉनिटरिं करता है. इसमें एक SpO2 मॉनिटर भी है जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापता है. साथ ही इसमें आपके शरीर का तापमान भी पता लग सकता है.
ये भी पढ़ें: Best Wireless Earbuds: सबसे कम कीमत में बेहतरीन साउंड वाले 5 ईयरबड्स, दाम 999 रुपये से शुरू
महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, टैग वर्व एक्टिव में मासिक धर्म चक्र को ट्रैक करनी की भी सुविधा है. इसमें 24 स्पोर्ट्स मोड के साथ, इन-ऐप GPS और 35 दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. इसका वजन सिर्फ 38 ग्राम है और यह IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है. स्मार्टवॉच में मैसेज और कॉल अलर्ट के अलावा Facebook, WhatsApp के नोटिफिकेशन और अन्य रिमाइंडर मिलता हैं. इसमें मौसम पूर्वानुमान, एक टाइमर, एक स्टॉपवॉच भी मिलती है.