रियलमी (Realme) अपने यूज़र्स के लिए किफायती स्मार्टफोन पेश करता है. आए दिन ग्राहकों के लिए अच्छे कैमरे, बड़ी बैटरी वाले नए फोन मिलते हैं. अब ग्राहकों के लिए कंपनी एक और अच्छी खबर लाई है. दरअसल कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दे रही है, जिससे फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. ऑफर की बात करें तो रियलमी C21-Y को 900 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है, जिसके बाद इसे 8,599 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात इसका ट्रिपल कैमरा और रियर परफॉर्मेंस है.
Realme C21Y में 6.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है. फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तकी की स्टोरेज है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है.
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है खास
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेसंर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूज़र्स को फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी21वाई फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है. सेंसर में मैग्नेटिक इंडक्टिव सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर मौजूद हैं. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.1mm और भार 200 ग्राम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |