Tuesday, January 11, 2022
Homeटेक्नोलॉजीबड़े काम का है LCD राइटिंग पैड, पेन और पेपर से मिलेगा...

बड़े काम का है LCD राइटिंग पैड, पेन और पेपर से मिलेगा छुटकारा, कीमत भी कम


LCD Writing Pad: अगर आप टेंपररी नोट्स (Notes) या हिसाब किताब के लिए पेपर का यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है. दरअसल हम आपको बताएंगे एक ऐसे प्रोडक्ट (Product) के बारे में जो न सिर्फ पेपर (Paper) और पेन (Pen) पर होने वाले खर्च को बचाएगा बल्कि इस्तेमाल करने में भी आसान रहेगा. यही नहीं आपको इसके लिए न ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और न ही इसे यूज करने में किसी तरह का खर्च आएगा. यह प्रोडक्ट आपके बच्चे (Kids) के लिए भी खास हो सकता है. उन बच्चों के लिए जिन्हें आप कुछ लिखना सिखा रहे हैं. चलिए फिर डालते हैं इस खास प्रोडक्ट पर एक नजर.

बच्चे, बड़ों सबके लिए खास

इस प्रोडक्ट का नाम है एलसीडी राइटिंग पैड (LCD Writing Pad). इस पर आप कुछ भी नोट्स (Notes) बना सकते हैं, ड्रॉ कर सकते हैं साथ ही बच्चों के लिए इसे स्लेट (Slate) की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इस पर लिखी चीजों को आप एक बटन दबाकर मिटा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Tips and Trick: Whatsapp पर इस तरह शेड्यूल करें मैसेज, हर कोई रह जाएगा हैरान, नहीं छूटेगा कोई बर्थडे

क्या है इसकी कीमत

इस एलसीडी राइटिंग पैड (LCD Writing Pad Price) की कीमत की बात करें तो यह बाजार में आपको 200 रुपये तक में मिल जाएगा. अग आप ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) साइट्स पर चेक करेंगे तो ऑफर के तहत ये और सस्ता मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Twitter New Features : Twitter पर आएगा TikTok जैसा फीचर, किसी भी ट्वीट पर फोटो और वीडियो के साथ कर सकेंगे रिप्लाई

राइटिंग पैड की सबसे खास बात

इस राइटिंग पैड की सबसे खास बात ये है कि इसे चलाने के लिए आपको इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे चलाने के लिए सिर्फ एक छोटी सी बैटरी की जरूरत होती है. यह बैटरी भी महीनों तक चलेगी. इस पैड के साथ आपको इस पर लिखने के लिए एलसीडी टच कैपेसिटिव पेन भी मिलेगा.   



Source link

  • Tags
  • best lcd writing pad
  • Gadget
  • how lcd writing pad work
  • latest tech news
  • LCD Slate
  • LCD Writing Pad
  • lcd writing pad features
  • lcd writing pad pen
  • lcd writing pad price
  • Mobile
  • Slate
  • technology
  • एलसीडी राइटिंग पैड
  • एलसीडी राइटिंग पैड की कीमत
  • एलसीडी राइटिंग पैड के फीचर्स
  • एलसीडी राइटिंग पैड कैसे करता है काम
  • एलसीडी राइटिंग पैड पेन
  • एलसीडी स्लेट
  • गैजेट
  • टेक्नोलॉजी
  • मोबाइल
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • सबसे अच्छा एलसीडी राइटिंग पैड
  • स्लेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular