सैमसंग (Samsung) अपने ग्राहकों के लिए हर रेंज के फोन पेश करता है. ऐसे में हमारे लिए अपने बजट के हिसाब से फोन खरीदना आसान हो जाता है. अगर आप सैमसंग फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग अपने लेटेस्ट गैलेक्सी A03 Core पर ऑफर दे रहा है. जी हां इस फोन की कीमत पहले ही कम है, और बावजूद इसके इस फोन पर ऑफर दिया जा रहा है. दरअसल इस फोन को इसी हफ्ते 7,999 रुपये में पेश किया गया था, और अब सैमसंग.कॉम/in से मालूम हुआ है कि फोन पर EMI ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत फोन पर हर महीने के 376.53 रुपये प्रति महीने के कीमत पर खरीद सकते हैं.
इतना ही नहीं ग्राहक इसपर MobiKwik के तहत फ्लैट 500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
Samsung गैलेक्सी A03 Core में 6.5 इंच का HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर के साथ आता है. Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है.
मिलेगा सिर्फ सिंगल वेरिएंट स्टोरेज
सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy A03 Core को 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन में LCD डिस्प्ले है, जो HD+ रेजलूशन के साथ आता है. इस डिस्प्ले में वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है, जिसमें सेल्फी कैमरा है. फोन में 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए सैमसंग Galaxy A03 Core में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4जी एलटीई, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, 3.5 मिलमीटर हेडफोन जैक और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Samsung, Tech News in hindi