Sunday, April 3, 2022
Homeगैजेटबड़ी खुशखबरी! 5 हज़ार रु सस्ते हुए OnePlus के दो दमदार फोन,...

बड़ी खुशखबरी! 5 हज़ार रु सस्ते हुए OnePlus के दो दमदार फोन, मिलेंगे 50 मेगापिक्सल कैमरे


OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. दरअसल कंपनी के वनप्लस 9 5जी और वनप्लस 9 प्रो 5जी की कीमत में कटौती कर दी गई है. कंपनी के इन मॉडल को 5,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है. वनप्लस 9 5जी 8 जीबी रैम की कीमत 49,999 रुपये से घटकर 44,999 रुपये हो गई है. वहीं इसका 12 जीबी वेरिएंट 49,999 रुपये का हो गया है. ये कटौती फोन के तीनों वेरिएंट Astral Blackm Artic Sky और विंटर मिस्ट पर हुई है.

OnePlus 9 Pro 5G के 8GB RAM की कीमत 59,999 रुपये हो गई है, जो कि 64,999 रुपये से घटी है, और इसके  12GB RAM वेरिएंट को अब 69,999, रुपये कम करके 69,999 रुपये कर दिया गया है. ये फोन स्टेलर ब्लैक, पिन ग्रीन और मॉर्निंग मिस्ट कलर में उपलब्ध है. बता दें कि नई कंपनी के ऑफशियल वेबसाइट और अमेज़न इंडिया पर देखी जा सकती है.

(ये भी पढ़ें-WhatsApp की शानदार ट्रिक! कॉलिंग के दौरान कम खर्च होगा आपका Mobile Data, जानें स्टेप्स)

वनप्लस 9 5जी के फीचर्स
इस फोन में 6.55 इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसमे 2400×1080 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 के अस्पेक्ट रेशियो मिलता है. कैमरे के तौर पर वनप्लस के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है.

वनप्लस 9 Pro के फीचर्स
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि डिस्प्ले को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ पेयर किया गया है जो स्मार्ट 120Hz फीचर को ऐनेबल करती है.

(ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi: 300 रुपये से कम कीमत में पाएं 1 महीने की वैलिडिटी, हर दिन ज़्यादा डेटा भी..)

कैमरे के तौर पर वनप्लस 9 प्रो के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है, साथ में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेकेंडरी कैमरा सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड फ्रीफॉर्म लेंस के साथ आता है.

Tags: Amazon, Oneplus, Tech news



Source link

  • Tags
  • oneplus
  • oneplus 10 pro
  • OnePlus 9 5G
  • Oneplus 9 5g price cut
  • OnePlus 9 Pro 5G
  • oneplus 9 pro 5g price cut
  • OnePlus India
Previous articleHow to meditate: घर पर कैसे करें मेडिटेशन? अपनाएं ये तरीका
Next articleप्याज है शरीर के लिए लाभकारी, गर्मियों में रोज खाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular