Wednesday, January 5, 2022
Homeसेहतबड़ी उम्र में हड्डियां रहेंगी मजबूत, अपनी डाइट में करें ये जरूरी...

बड़ी उम्र में हड्डियां रहेंगी मजबूत, अपनी डाइट में करें ये जरूरी बदलाव


Diet For Healthy Bones: आमतौर पर 30 साल की उम्र के बाद हड्डियां अपनी ताकत खोने लगती हैं. ऐसा खासतौर पर महिलाओं के शरीर में होता है. हालांकि पुरुषों के मामले में यह उम्र 35 और 40 होती है. इसलिए सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी 30 साल की उम्र के बाद अपनी हड्डियों की सेहत पर पूरा ध्यान देना चाहिए.

आज हम आपके लिए यहां उन खास फूड्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो आपकी बोन हेल्थ को बनाए रखने में बहुत मददगार साबित होंगी. इन फूड्स को आप अपनी डेली लाइफ में शामिल करके अपनी बोन्स को तो मजबूत बना ही सकते हैं. साथ ही आपका स्टेमिना और फर्टिलिटी भी बनी रहेगी.

पहले सर्दियों की बात 

हड्डियां और मासपेशियां अगर कमजोर होती हैं तो सबसे अधिक समस्या सर्दी के मौसम में होती है. इसलिए इस मौसम में आपको अपनी डाइट में कुछ खास चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए. जैसे…

  • शकरकंद
  • मशरूम
  • मूली
  • पालक
  • गाजर
  • मटर
  • मखाना
  • डेयरी प्रॉडक्ट्स
  • विटमिन-डी
  • अंजीर
  • मूंगफली

यह भी पढ़ें: ओमिक्रोन के बीच बच्चों को सोशल कैसे बनाएं? आपके काम आएंगे ये टिप्स

हर सीजन में अपनी डाइट में शामिल रखें ये चीजें

  • हरी पत्तेदार सब्जियां
  • साबुत अनाज
  • दलिया
  • खिचड़ी
  • मौसमी फल
  • कच्चा सलाद (खीरा-ककड़ी-चुकंदर-टमाटर)
  • बादाम-काजू-किशमिश
  • अंडा
  • अखरोट

इन टिप्स को करना है फॉलो

  • कच्चा सलाद नाश्ते और खाने के बीच के समय में खाना है. या फिर लंच और डिनर के बीच स्नैक्स टाइम में.
  • यदि दूध नहीं पीती हैं तो हर दिन 2 बड़ी कटोरी दाल जरूर खाएं.
  • नॉनवेज और अंडा नहीं खाती हैं तो हर दिन कच्चा पनीर बिना नमक लगाए जरूर खाएं.
  • दिन में 8 से 10 गिलास पानी जरूर पीना है. जूस और रसीले फलों हर दिन सेवन करना है.
  • हर दिन 30 मिनट की वॉक और 20 मिनट की एक्सर्साइज या योग जरूर करें.

यह भी पढ़ें: मूंगफली लवर्स को जरूर पता होनी चाहिए ये बातें, बढ़ जाएगा इन्हें खाने का स्वाद

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular