नई दिल्ली. मोटोरोला ने अपना मोटो जी पावर 2022 (Moto G Power 2022) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को अमेरिकी बाजार में एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर उतारा गया है. हैंडसेट सेंटर पंच-होल कटआउट, स्लिम बेजल और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को हालांकि लॉन्च तो कर दिया गया है मगर अगले साल से पहले इस फोन को बेचने के लिए उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा. मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में कैप्सूल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. कैमरा के बैक साइड में मोटरोला का लोगो है, जिसमें कि फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Moto G Power 2022 की कीमत
Moto G Power 2022 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर (लगभग 14,000 रुपये) है.इसी फोन का एक दूसरा वैरीअंट भी दिया गया है जो कि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज में है. 128GB स्टोरेज के लिए 249 डॉलर कीमत रखी गई है. भारतीय करेंसी में यह लगभग 18,500 रुपए बनती है.
ये भी पढ़ें – जल्दी अपडेट कर लें अपना iPhone, कॉल-ड्रॉप होने की समस्या से मिलेगा छुटकारा
Moto G Power (2022) के स्पेसिफिकेशन
Moto G Power (2022) स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 1,600 X 720 pixels रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें – गूगल का धमाका: टिकटॉक जैसा YouTube Shorts ऐप अलग से लॉन्च
इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है, जो IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ आता है. कैमरा की बात करें तो रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटरऔर एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है.सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Budhet smartphones, Motorola, Smartphone