Budget Smartphone Segment: भारत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट अब काफी बड़ा हो गया है. ग्राहकों के पास इस समय काफी ऑप्शंस हैं. हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Itel ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन ‘Vision 2S’ पेश किया है और यह फोन ग्राहकों को पसंद भी आ रहा है. इसमें बड़ी बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि बेहतर बैकअप मिलेगा. क्या यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है? आइए जानते हैं.
कीमत और ऑफर्स
itel Vision 2S की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा दे रही है, हालांकि यह सुविधा फोन खरीदने के अगले 100 दिनों के लिए ही मिलेगी. इस फोन को आप ग्रेडेशन पर्पल, ग्रेडेशन ब्लू और डीप ब्लू कलर में खरीद सकते हैं.
डिजाइन और डिस्प्ले
itel Vision 2S स्मार्टफोन दिखने में भी अच्छा नजर आता है. इसके टॉप पर 3.5mm हेडफोन जैक दिया है, जबकि राईट साइड में वॉल्यूम रोकर की और पावर बटन दिया है. वहीं इसके नीचे माइक्रो USB पॉइंट और एक माइक्रोफोन मिलता है. इसके बैक कवर को आप ओपन कर सकते हैं और दो सिम रखने के लिए इसमें स्लॉट दिए हैं. बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें आपको मिलेगा 6.52 इंच HD+ IPS डिस्प्ले जोकि वॉटरड्रॉप से लैस है. इसके अलावा डिस्प्ले पर 2.5d कर्व्ड ग्लास है. डिस्प्ले IPS है इसलिए इसे बेहतर कहा जा रहा है, फोटो और वीडियो देखते समय आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली.
परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ
परफॉरमेंस के लिए itel Vision 2S में 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है. यह फोन में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पास बेस्ड है. 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जोकि फुल चार्ज में अभी एक दिन का बैकअप दे रही है जोकि काफी अच्छा है. कनेक्टिविटी के लिए VoLTE/ViLTE/VoWiFi, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है. डेली यूज के लिए यह फोन अच्छा है.
कैमरा
नए itel Vision 2S में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस वीजीए है. सेल्फी के लिए आईटेल ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. अगर बेहतर रोशिनी हो तो आप इस फोन से अच्छी फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर सकते हिज लेकिन लो लाइट में यह निराश करता है. अगर आपका बहटी 8000 रुपये तक है तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
Realme Narzo 50i से होगा मुकाबला
नए itel Vision 2S का मुकाबला realme Narzo 50i से होगा, इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है. यह 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके रियर में 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा. इसमें 5000 mAh बैटरी लगी है. इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले लगा है. इसमें Octa Core प्रोसेसर लगा है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi Redmi Note 11: शाओमी के तीन शानदार स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें इनके धांसू फीचर्स
Mobile Tips: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बंद करना चाहते हैं ऑटोकरेक्ट फीचर? जानिए क्या है इसका तरीका