गेमर्स अपनी और अपनी टीम के साथियों की मेंटल हेल्थ की देखभाल करने का संकल्प लें, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए क्राफ्टन एक सीरीज भी रिलीज करेगी। YouTube पर एक वीडियो पहले ही जारी किया जा चुका है, जो BGMI में पैरंटल कंट्रोल को हाईलाइट करता है। गेम रिस्पॉन्सिबली ड्राइव के तहत BGMI कम उम्र से जुड़े प्रतिबंधों को सामने लाना चाहता है जैसे-ओटीपी, ताकि BGMI खेलने के लिए पैरंट्स की सहमति मिल सके। क्राफ्टन, गेम की लत के खिलाफ भी अपने कदम दिखाना चाहती है। इसके लिए खेलने की टाइमिंग में कैपिंग, खर्च को लिमिट करना जैसे उपाय पेश किए गए हैं।
गेम शुरू होने से ठीक पहले BGMI एक चेतावनी दिखाता है कि प्लेयर उस वर्चुअल वर्ल्ड के बारे में अवेयर हैं, जिसमें वो दाखिल हो रहे हैं। एक ऑडियो भी गेमिंग के दौरान प्लेयर्स को यह बताता रहता है कि वो वर्चुअल वर्ल्ड में हैं, ना कि हकीकत की दुनिया में। 18 साल से कम के प्लेयर को पहली बार खेलने से पहले पैरंट्स या गार्जियन को रजिस्टर करने की जरूरत होती है।
BGMI का यह भी दावा है कि वह गेम-लाइफ बैलेंस बनाए रखने के लिए प्लेयर को ब्रेक टाइम रिमाइंडर देती है। साथ ही 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स को रोजाना तीन घंटे से अधिक गेम खेलने की इजाजत नहीं है। इन-गेम में डेली खर्च की लिमिट नाबालिगों के लिए 7000 तय की गई है, जो ऑटोमैटिकली उन्हें ओवरस्पेंडिंग और ओवर-गेमिंग से रोकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।