Vaccination For Children: कोरोना और ओमिक्रोन से बचने के लिए जरूरी है कि आप वैक्सीन लगवाएं. आप बड़े और समझदार हैं तो आपने यह काम जरूर अब तक कर लिया होगा. हालांकि, अब बारी आती है बच्चों की. हम समझते हैं कि बच्चों को वैक्सीन लगवाना थोड़ा-सा मुश्किल हो सकता है. क्योंकि ज्यादातर बच्चों को इंजेक्शन से डर लगता है. साथ ही कोरोना के कारण ज्यादातर समय घर में बंद रहना, कहीं घूमने ना जाना और किसी का आपके घर ना आना, ये सब स्थितियां बच्चों को असहज कर रही हैं. ऐसे में वैक्सीन लगवाने का अतिरिक्त प्रेशर स्वीकार करने में बच्चों को दिक्कत आ सकती है. बच्चे को वैक्सीन के लिए तैयार करते समय इन बातों को अमल में लाएं…
बच्चे को सबसे पहले कोरोना और इसके अलग-अलग वैरिऐंट के बारे में बताएं. उसे डराना नहीं है बल्कि जागरुक करना है. इसके बाद वैक्सीन लगवाने के लाभ के बारे में बताएं.बच्चे को बताएं कि कैसे हमारे वैज्ञानिकों ने इस वायरस को कंट्रोल करने के लिए इतने कम समय में वैक्सीन बनाई है और हम सभी को इसे क्यों लगवाना है. एक बात ध्यान रखें कि अगर बच्चा 15 से 18 साल का है तो उसके साथ हॉस्पिटल जरूर जाएं.
आमतौर पर इस उम्र के बच्चे पैरंट्स के बिना ही बाहर आते-जाते हैं. लेकिन वैक्सीनेशन सैंटर पर आप बच्चे के साथ जरूर जाएं. जब बच्चे अपने टर्न का
इंतजार कर रहे हों, तब उन्हें बातचीत, विडियोज या मोबाइल पर व्यस्त रखें.
ऐसे निकालें वैक्सीन का डर
हम यहां आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स दे रहे हैं, जिनके जरिए आप बच्चे के मन में भरा वैक्सीन का डर निकाल सकते हैं. लेकिन सबसे पहले आपको यह भी जानना होगा कि अगर बड़े बच्चे को आप जबरदस्ती या समझा-बुझाकर वैक्सीन सेंटर पर ले भी गए तो उन्हें डर के कारण वहां किन स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. हम यहां कुछ लक्षण बता रहे हैं अगर वैक्सीन के लगवाते समय या इस बारे में बात करते समय बच्चा आपको इनमें से किसी भी समस्या की शिकायत करे तो समझ जाएं कि उसे वैक्सीन फोबिया हो रहा है…
- घबराहट या बेचैनी होना
- सांस तेज होना
- धड़कने बढ़ना
- मितली आना
- पसीना आना
- कंपकंपी होना
- चक्कर आना
- बेहोशी (ऐसा आमतौर पर वैक्सीन का इंग्जेक्शन देखने के दौरान हो सकता है.)
आपको ये करना है
- बच्चे को वैक्सीन सेंटर पर ले जाते समय और वहां पहुंचकर, वैक्सीन, सुई या निडिल के बारे में बात ना करें.
- बच्चे को उसका पसंदीदा गाना सुनाएं या फिर विडियो देखने के लिए दें. बच्चे को बातों में व्यस्त रखें और किसी ऐसे मुद्दे पर उससे बात करें, जिसमें उसकी अधिक रुचि हो.वैक्सीन लगवाते समय बच्चे को इंग्जेक्शन की तरफ ना देखने दें. साथ ही लंबी-गहरी सांस लेने के लिए कहें.
Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन और ब्लैक फंगस का क्या है कनेक्शन? सही बात जानना है जरूरी
ओमिक्रोन के बीच बच्चों को सोशल कैसे बनाएं? आपके काम आएंगे ये टिप्स
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )