Thursday, December 23, 2021
Homeगैजेटबच्चों के लिए भारत में लॉन्च हुई Inbase Urban Fab स्मार्टवॉच, मिलेंगे...

बच्चों के लिए भारत में लॉन्च हुई Inbase Urban Fab स्मार्टवॉच, मिलेंगे बिल्ट-इन गेम्स जैसे फीचर्स


Inbase Urban Fab स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है। यह वॉच भारत में 5 से 15 साल के उम्र वाले बच्चों के लिए पेश की गई है। यह स्मार्टवॉच हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स से लेकर स्पोर्ट्स मोड और बिल्ट-इन गेम्स के साथ आती है। साथ ही इस वॉच में अच्छी-खासी बैटरी लाइफ मिलती है। एक बार चार्ज करने पर इस वॉच का इस्तेमाल 7 दिनों तक किया जा सकता है, जबकि स्टैंडबाय पर यह वॉच 14 दिन तककी यूसेज प्रदान करती है।   
 

Urban Fab smartwatch price in India

Urban Fab स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 5,499 रुपये है। हालांकि, स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी इसे महज 2,999 रुपये में बेच रही है। वॉच की सेल भारत में 25 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट और स्टोर्स आदि से खरीद सकेंगे। इस वॉच में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें पिंक, ब्लू, लाइट पर्पल और आर्मी ग्रीन ऑप्शन शामिल हैं। कंपनी वॉच पर 12 महीने तक की वॉरंटी प्रदान कर रही है।
 

Urban Fab smartwatch specifications, features

Urban Fab स्मार्टवॉच में वर्गाकार डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 100 से ज्यादा वॉच फेस मौजूद हैं। वॉच में 2048, Candy Crush, Maze और Fly a Plane जैसे बिल्ट-इन गेम्स मौजूद हैं। साथ ही यह वॉच IP68 रेटेड है, जो कि इसे वाटर रसिस्टेंट बनता है।

सिंगल चार्ज पर वॉच 7 दिन तक की बैटरी प्रदान करती है, लेकिन स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 14 दिन तक के लिए किया जा सकता है।

इन सब के अलावा वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लिप मॉनिटरिंग और वॉक व रननिंग मॉनिटरिंग फीचर भी मौजूद है। वॉच में child lock फीचर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि बच्चे इस वॉच में अपना पासवर्ड व लॉक सेट कर सकते हैं।

 



Source link

  • Tags
  • urban fab smartwatch
  • urban fab smartwatch price
  • urban fab smartwatch specification
  • अर्बन फेब स्मार्टवॉच
  • अर्बन फेब स्मार्टवॉच कीमत
  • अर्बन फेब स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular