Reasons of kid’s misbehaviour: अक्सर बढ़ती उम्र में बच्चे चिढ़चिढ़े और बदतमीज हो जाते हैं. वे माता-पिता से मिबिहेव करने लगते हैं. उनसे ऊंची आवाज में बात करना, गलत तरीके से जवाब देना, हिट करना या बात करने में रुची न दिखाना. बच्चे जब ऐसा करने लगते हैं तो पेरैंट्स के लिए भी उन्हें समझ पाना, समझाना और उनके साथ डील करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई बच्चों के माता-पिता उन्हें मारने-पीटने लगते हैं. जिसके कारण हालात और खराब हो जाते हैं.
दरअसल, टीनएज (Teenage) में बच्चों के व्यवहार में बदलाव होना स्वभाविक है लेकिन इसके साथ-साथ बच्चों के बदलते और बिगड़ते स्वभाव होने के कई और कारण भी हो सकते हैं, जिनके बारे में जानने की कोशिश जरूर की जानी चाहिए.
ये बातें जानने की कोशिश करें
बच्चे को कोई बुली तो नहीं करता?
अगर आपका बच्चा आपके साथ मिबिहेव करता है तो ये जानने की कोशिश करें कि स्कूल, ट्यूशन या आसपास कोई उसे बुली तो नहीं करता. दरअसल, अक्सर देखा जाता है कि बच्चे अगर बुली होते हैं तो उनके मन में डर बैठ जाता है. वे अपने फीलिंग अच्छे से शेयर नहीं कर पाते, अकेलापन महसूस करने लगते हैं या चिढ़चिढ़े हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या है बुलिंग और कैसे करें इसका सामना? एक्सपर्ट्स के बताए ये टिप्स आएंगे काम
आत्मविश्वास की कमी होना
ज्यादातर बच्चों को किसी और के साथ अपना कंपैरिजन पसंद नहीं होता लेकिन बहुत सारे माता-पिता या टीचर्स बच्चों की आपस में तुलना करने लगते हैं, जिसके कारण वे खुद को कम-ज्यादा समझने लगते हैं और इसी कारण उनके स्वभाव में बदलाव दिखाई देने लगते हैं.
किसी बात का खटकना
कई बार बच्चे कुछ ऐसी चीजें देख या सुन लेते हैं, जो उसके मन में घर कर सकती हैं. जैसे आपकी कही कोई बात उन्हें अच्छी न लगना या आपसे नाराजगी होना उनके बिगड़ते व्यवहार का कारण हो सकती है. ऐसे में आप उनसे प्यार से बात करने की कोशिश करें.
टीवी या मोबाइल पर हिंसक चीजें देखना
बच्चे जो देखते हैं, उसका असर उन पर पड़ सकता है. हो सकता है कि बच्चा ऐसी मूवीज या कार्टून देखता हो जिसमें मार-पीट दिखाई जाती हो. ऐसे में उनका स्क्रीन टाइम मॉनीटर करें.
यह भी पढ़ें- Imagination increasing tips: खेल-खेल में इस तरह बच्चों को सिखाएं कल्पना करना
खराब लाइफस्टाइल
बच्चे अगर नियमित तौर पर कसरत या योग नहीं करते या उनकी सेहत खराब रहती हो तो भी वे मिसबिहेव कर सकते हैं. अच्छी डाइट लेने और व्यायाम करने से उनका मूड अच्छा रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Parenting tips