नई दिल्ली. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिव सेल फिलहाल चल रही है. इस सेल में कई अच्छे ऑफर दिए जा रहे हैं. यदि आप बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale) जरूर देख लेनी चाहिए. इस सेल में भी खासकर Realme C25Y स्मार्टफोन पर नजर डालनी चाहिए. ये फोन अच्छी स्पेसिफिकेशन्स के साथ तो है ही, साथ ही काफी सस्ता भी मिल रहा है.
Realme C25Y पर ये हैं ऑफर्स
रियलमी C25Y स्मार्टफोन के 4GB+64GB की कीमत 10,999 रुपये है, जबकि 4GB+ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट सेल में इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज को 10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. अगर आप बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस स्मार्टफोन को 9,499 रुपये में खरीदकर सकते हैं. प्रीपेड एक्सचेंज पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप खरीदारी करते समय SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% का डिस्काउंट मिलेगा.
ये भी पढ़ें – 1 नवंबर से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखिए लिस्ट
Realme C25Y के फीचर्स
Realme C25Y Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (MicroSD Card) की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन लेंस 50MP का तो 2MP का पोर्ट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हैंडसेट को ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.