Tuesday, March 29, 2022
Homeगैजेटबंपर छूट पर मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Redmi का बजट...

बंपर छूट पर मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Redmi का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा 18W फास्ट चार्जिंग


Xiaomi Super Sale का आज (17 मार्च) आखिरी दिन है, और सेल में ग्राहक HDFC बैंक कार्ड और क्रेडिट EMI पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. सेल में रेडमी 10 प्राइम को 12,799 रुपये में खरीदा जा सकता है, और इसपर ग्राहक UPI डिस्काउंट के तहत 200 रुपये की छूट पा सकते हैं. ग्राहक इस फोन को 4GB+64GB स्टोरेज, और 6GB+128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. रेडमी 10 प्राइम की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल कैमरा,6000mAh बैटरी और मीडियाटेक हीलियो G88 चिप है. ये रेडमी का पहला ऐसा फोन है जो रैम एक्सटेंशन के साथ आता है.

शियोमी रेडमी 10 प्राइम में 6.5 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है. फोन स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मौजूद है.

(ये भी पढ़ें-  Jio का धांसू प्लान! 400 रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा 75GB डेटा, कर सकेंगे अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग)

मिलेगी 6जीबी तर रैम
ये फोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है और स्मार्टफोन में 2GB रैम एक्सटेंड की जा सकती है. ये फोन एंड्रॉयड 1 पर बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन के साथ आता है.

कैमरे के तौर पर रेडमी 10 प्राइम में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है.

(ये भी पढ़ें- सिर्फ 6,299 रुपये में घर ला सकते हैं 5,000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले)

पावर के लिए रेडमी 10 प्राइम में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी ने बॉक्स में 22.5 W अडेप्टर साथ में दिया है. फोन 9W रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड Wifi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, ग्लोनास, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स हैं.

Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi



Source link

  • Tags
  • best budget phones
  • best phones under 15000
  • redmi
  • Redmi 10 Prime
  • Redmi 10 Prime features
  • redmi 10 prime first impressions
  • redmi 10 prime overview
  • redmi 10 prime review
  • redmi 10 prime specs
  • redmi 10 prime vs realme narzo 30
  • redmi 10 prime vs redmi note 10
  • Redmi Earbuds 3 Pro
  • Redmi Earbuds 3 Pro features
  • Redmi earphones
  • Redmi Smartphones
  • Xiaomi
Previous articleयूक्रेन के Crypto सेक्टर को लीगल करने के बाद Bitcoin सहित क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी
Next article‘द कश्मीर फाइल्स’ के कलेक्शन तले दब गई ‘गंगूबाई’, अब ‘बच्चन पांडे’ का क्या होगा?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular