Relationship Tips: जिंदगी का एक खास मोड़ वो होता है जब आपकी जिंदगी में प्यार आता है और किसी रिलेशनशिप के लिए तैयार होते हैं. कुछ लोगों का प्यार जिंदगी भर उनके साथ रहता है, तो कुछ का जितनी तेजी से शुरू होता है, उतनी ही जल्दी बिखर जाता है. कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. आपको पहले किसी को फिट या अनफिट करार देने से पहले यह भी तय कर लेना चाहिए कि क्या वाकई आप किसी तरह की रिलेशनशिप के लिए तैयार भी हैं या नहीं.
क्या चाहते हैं पार्टनर में- कुछ लोगों को बस एक पार्टनर की जरूरत होती है. वो चाहते हैं किसी भी तरह उन्हें कोई साथ निभाने वाला मिल जाए. उतावलेपन में वो अक्सर इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि उन्हें किस तरह का पार्टनर चाहिए. किस किस्म के इंसान के साथ वो रिलेशनशिप में आना चाहते हैं, जब आप इस पर क्लियर हो जाएं, तो समझ लें, आप किसी रिश्ते के लिए तैयार हैं.
खुद को कितना जानते हैं आप- आप जानते हैं कि कौन सी चीज आपको खुश करती है और कौन सी चीज आपको गुस्सा दिलाती है. आपको कहां जाना पसंद है और आप किस तरह से अपने दुख से उबरते हैं. अगर आप ये सब जानते हैं तो आप अपने आपको समझते हैं और जो लोग अपने आपको पहचान लेते हैं उनके लिए दूसरों को पहचानना भी आसान होता है. ऐसे में आपको मालूम होगा कि कौन सा पार्टनर आपके लिए अच्छा है और कौन सा नहीं.
भावनात्मक और शारीरिक- क्या आपने अपनी जिंदगी में एक पार्टनर के लिए स्पेस बनाया हुआ है? यानी क्या आप किसी को प्यार देना चाहते हैं और किसी का प्यार पाना चाहते हैं? एक नया दरवाजा खोलने से पहले पहला दरवाजा बंद करना जरूरी होता है.
Source link