साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने सोमवार को ऐलान किया है कि भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए दोनों बोर्ड ने मिलकर यह फैसला लिया है। भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज 26 दिसंबर से होना है। इस दौरान टीम इंडिया को तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैच की सीरीज खेलनी है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा “अफसोस की बात है कि सीएसए क्रिकेट के सबसे उत्साही प्रशंसकों के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों को सूचित करना चाहता है कि दुनिया भर में बढ़ते कोविड मामलों और स्थानीय स्तर पर चौथी लहर के कारण, दोनों क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त निर्णय लिया है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैचों के टिकट की बिक्री नहीं की जाएगी।”
मुझे अभी काफी कुछ सीखना है और लंबा सफर तय करना है – काइल जैमीसन
साउथ अफ्रीका में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। बता दें, इस महामारी की वजह से ही भारत के साउथ अफ्रीका दौरे में भी बदलाव हुआ था। पहले यह दौरा 17 दिसंबर से शुरू होना था और इस दौरान टी20 सीरीज भी खेली जानी थी।
भारत के साउथ अफ्रीका टूर को सफल बनाने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कई और महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने के साथ-साथ मज़ांसी सुपर लीग को रद्द करने का फैसला लिया है।
राफेल नडाल Covid-19 से संक्रमित पाए गए, Tweet कर दी जानकारी
भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पांचाल
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।