Wednesday, January 5, 2022
Homeखेलबंगाल क्रिकेट संघ ने कोरोना के चलते सभी स्थानीय प्रतियोगिताओं पर 15...

बंगाल क्रिकेट संघ ने कोरोना के चलते सभी स्थानीय प्रतियोगिताओं पर 15 जनवरी तक लगाई रोक


Image Source : TWITTER/@CABCRICKET
बंगाल क्रिकेट संघ ने कोरोना के चलते सभी स्थानीय प्रतियोगिताओं पर 15 जनवरी तक लगाई रोक

कोलकाता। कोरोना मामलें बढ़ने के कारण घेरलू क्रिकेट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने 15 जनवरी तक स्थानीय क्रिकेट की सभी प्रतियोगिताओं को रोकने का फैसला किया है। प्रभावित टूर्नामेंट में प्रथम डिविजन, द्वितीय डिविजन, आयु वर्ग टूर्नामेंट, महिला क्रिकेट और जिलों में सभी प्रारूप के क्रिकेट शामिल हैं।

कैब सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने पदाधिकारियों की बैठक के बाद बयान में कहा, ‘‘क्रिकेटरों का स्वास्थ्य और सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है और महामारी के मामलों में बढ़ोतरी और मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही कैब राज्य सरकार के दिशानिर्देशों और नियमों के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के सभी क्रिकेटरों का टीकाकरण शुरू करने के लिए सभी कदम उठा रहा है।’’

शिविर में कोविड-19 मामलों के कारण बंगाल की रणजी टीम की तैयारी प्रभावित होने के बाद बैठक बुलाई गई थी। सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी सहित बंगाल की रणजी टीम के सात सदस्य रविवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया भी पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

(With Bhasha Inputs)





Source link

  • Tags
  • CAB puts on hold all local tournaments till Jan 15
  • COVID effect
  • Cricket Association of Bengal CAB
  • Cricket Hindi News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular