टिप्सटर रोलैंड क्वांड्ट (@rquandt) ने Samsung Galaxy S21 FE के रियर पैनल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उनके ट्वीट में क्रीम, ग्रे, पिंक और वाइट यानी चार कलर ऑप्शन में बैक पैनल की तस्वीरें हैं। बैक पैनल में नीचे की तरफ सैमसंग के लोगो के साथ रेग्युलेटरी लेबल लगा हुआ है। रोलैंड क्वांड्ट की ओर से शेयर की गई इमेजेस से फोन के कैमरा मॉड्यूल का पता चलता है, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जबकि एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से बाहर होगा। क्वांड्ट ने इसके बाद शेयर करते हुए जानकारी दी है कि गैलेक्सी एस 21 एफई का बैक पैनल यूके में स्पेयर पार्ट्स स्टोर में पहले से ही उपलब्ध है।
शॉपिंग वेबसाइट हेडलेन पर की गई एक लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन का बैक पैनल यूके में लगभग 1,200 रुपये में उपलब्ध है। यूके में इस बैक पैनल की 5 यूनिट्स और नीदरलैंड में 11 यूनिट्स उपलब्ध हैं। लिस्टिंग यह भी बताती है कि बैक पैनल सैमसंग स्मार्टफोन के मॉडल नंबर SM-G990 के लिए है। इस सप्ताह की शुरुआत में बताया गया था कि गैलेक्सी S21 FE को CES 2022 में ग्लोबली पेश किया जाएगा। यह इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपो 5 जनवरी से शुरू होकर 8 जनवरी को समाप्त होगा। इस बार का आयोजन अमेरिका के लास वेगास में होने की जानकारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।