91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Samsung इस अनोखे डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन का पेटेंट WIPO (World Intellectual Property Organisation) के साथ जून 2021 में किया था। रिपोर्ट में फोन के डिज़ाइन की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेटेंट डिसक्रिप्शन में जानकारी दी गई है कि यह इलेट्रोनिक डिवाइस फोल्ड और स्लाइड करने में सक्षम होगा।
इस तरह के फोन यूज़र्स को बड़ी स्क्रीन प्राप्त होती है, जिसमें वह गेमिंग व मूवी-शो देखते हुए ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन को एक्सेस कर सकते हैं।
एक फोन में फोल्डिंग और स्लाइडिंग दोनों तरह के फैक्टर पेश करने वाली सैमसंग पहली कंपनी होगी।
फिलहाल, इस फोन व इसके डिज़ाइन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, निश्चित रूप से कंपनी इस तरह के अनोखे डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन को तुरंत ही पेश नहीं करने वाली। इसके लिए यूज़र्स को लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।