Amazon Offer On Smart Tracker: स्मार्ट टैग या ट्रैकर एक छोटी सी डिवाइस होती है जिसे एप के माध्यम से किसी भी फोन, टैबलेट, पर्स, चाबी या फिर किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. जिस डिवाइस से इसे कनेक्ट किया जाता है अगर वो गुम जाये तो बस स्मार्ट ट्रैकर को प्रेस करना है और फोन पर रिंग आने लगेगी. इतना ही नहीं इनसे लोकेशन का भी पता चल जाता है. जानिये सैमसंग और एप्पल ब्रांड के स्मार्ट टैग की डील और फीचर्स के बारे में.
See Amazon Deals and Offers here
1-Samsung Galaxy SmartTag (Black)
कई बार फोन, टैब, स्मार्ट वॉच मिसप्लेस हो जाते हैं या फिर इधर उधर रखने पर मिलते नहीं तो ये स्मार्ट ट्रैकर या टैग खरीद सकते हैं. सैमसंग का ये स्मार्ट टैग मिल रहा है 2,699 रुपये में. इससे आप सैमसंग के फोन,टैबलेट और बाकी डिवाइस आसानी से सर्च कर सकते हैं. इसको एप से माध्यम सैमसंग गैलेक्सी फोन या टैब, वॉच से कनेक्ट कर सकते हैं. उस डिवाइस को सर्च करने के लिये टैग को डबल प्रेस करें बस उस डिवाइस में रिंग बज जायेगी. साथ ही इसमें Anti-Tracking alerts है जिससे इस टैग को अलग करने पर अलार्म बज जाता है. when unintended following tag is detected.
Buy Samsung Galaxy SmartTag (Black)
2-New Apple AirTag
3,190 रुपये में खरीद सकते हैं Apple AirTag जो आपको फोन, चाभी , पर्स या किसी और सामान को खोने से बचा सकता है. ये एक तरह का ट्रैकर है जिसे आप किसी भी डिवाइस या किसी सामान पर लगा सकते हैं. इसका फोन में Find My app डाउनलोड करना होता है जिसके बाद ये जिस डिवाइस या सामान पर लगा होता है उसकी लोकेशन बता देता है. साथ ही आप Apple AirTag में Lost Mode डाल सकते हैं जिसके बाद ये डिवाइस के डिसकनेक्ट होने पर नोटिफिकेशन भेजता है. ये Apple AirTag iPhone 11 और iPhone 12 के सभी मॉडल्स के साथ काम करता है.ये Apple AirTag वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.