Thursday, April 21, 2022
Homeगैजेटफोन ज्यादा गर्म क्यों हो रहा है? ओवरहीटिंग को रोकने के लिए...

फोन ज्यादा गर्म क्यों हो रहा है? ओवरहीटिंग को रोकने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


जब बाहर का तापमान गर्म हो रहा है तो जाहिर सी बात है इंसानों के साथ-साथ मशीनों पर भी असर दिखेगा। आपने फोन ब्लास्ट होने की घटनाओं के बारे में सुना होगा, अधिकतर मामले में फोन हीटिंग से संबंधित होते हैं। अगर आप भी अपने फोन को हीटिंग से बचाए रखेंगे तो वह सेफ रहेगा। गर्मी के इस मौसम में अगर आप बाहर जा रहे हैं फोटो कैप्चर कर रहे हैं या फिर म्यूजिक सुन रहे हैं तो ऐसे में धूप की वजह से आपका फोन गर्म हो सकता है। गर्मी में अपनी सेफ्टी का तो सभी ध्यान रखते हैं, लेकिन क्या आप अपने स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए कुछ कर रहे हैं? अगर नहीं, तो आपको आज से यह करना चाहिए। जी हां अगर आप भी फोन के हीट होने से परेशान हैं तो हम आपको उसे कूल करने का तरीका बता रहे हैं।
 

फोन क्यों होता है गर्म?

स्मार्टफोन का इंटरनल तापमान वातावरण के तापमान पर निर्भर करता है। अगर आपका फोन बहुत गर्म हो जाता है तो इससे जल्दी बैटरी खत्म होगी, फोर्स शटडाउन और यहां तक आपके फोन के सिस्टम पर भी असर पड़ सकता है। कई लोगों ने देखा होगा कि हीटिंग के चलते फोन अपने आप बंद हो गया। यहां हम आपको फोन को हीटिंग से बचाने के कुछ उपाए बता रहे हैं।
 

फोन को गर्मी से बचाने के उपाए:

स्मार्टफोन को डायरेक्ट धूप से दूर रखें: अगर आप फोन को सीधे धूप के संपर्क में लाते हैं तो वह हीट हो सकता है। ओवरहीटिंग से बचाने के लिए अपने फोन को धूप से दूर रखें। फोन सूरज की रोशनी और गर्मी को ग्रहण करता है और उसे लंबे समय तक रखता है। सूरज की रोशनी में रहने से फोन अधिक गर्म होता जाता है।

गैरजरूरी ऐप्स को बंद करें: बैकग्राउंड में चल रही गैरजरूरी ऐप्स के चलते फोन ज्यादा काम करता है और उससे गर्म होने लग जाता है। इसका यही समाधान कि आपको बैकग्राउंड में चल रही सभी गैरजरूरी ऐप्स को स्वाइप करके हटाना है।

डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम रखें: जब फोन की ब्राइटनेस अधिक होती है तो बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है और उससे ज्यादा हीट पैदा होती है। अगर आपको आउटडोर में स्क्रीन देखने में परेशानी होती है तो आपको एक एंटी ग्लेयर कवर रखा चाहिए, जिससे आप धूप में भी आसानी से स्क्रीन को देख पाएंगे और आपका फोन हीटिंग से भी बचा रहेगा।

जरूरत न होने पर फोन एयरप्लेन मोड में रखें: जब आपको फोन की जरूरत नहीं है और आपको किसी कॉल का भी इंतजार नहीं है तो आप फोन को एयरप्लेन मोड में रख सकते हैं। इससे आपको फोन के बेसिक चीजें काम करती रहती हैं, लेकिन बाकी गैर जरूरी चीजें बंद हो जाती हैं और उससे बैटरी पर लोड कम हो जाता है।

फोन का केस हटाएं: अगर आपका स्मार्टफोन अधिक गर्म हो रहा है तो इसका मतलब है कि फोन का केस भी उसमें बाधा डाल रहा है। कई केस फोन के हीट वेंट को ब्लॉक कर देते हैं या अधिक टाइट होने के चलते फोन में हीटिंग पैदा कर देते हैं। जब आप फोन से कवर को हटा देते हैं तो उससे फोन की हीट बाहर आ पाएगी और फोन जल्दी ठंडा हो पाएगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • how to prevent phone overheating
  • phone overheating
  • smartphone guide
  • टेक टिप्स
  • फोन को गर्म होने से कैसे बचाएं
  • स्मार्टफोन हीटिंग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular