Friday, January 28, 2022
Homeटेक्नोलॉजीफोन खो गया है तो ऐसे कर सकते पेटीएम अकाउंट डिलीट

फोन खो गया है तो ऐसे कर सकते पेटीएम अकाउंट डिलीट


Paytm Account Delete Process: टेक्नोलॉजी लगातार एडवांस होती जा रही है. इसके फायदों के साथ साथ नुकसान भी हैं. टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल किया जाए तो उसके फायदे हैं अगर गलत इस्तेमाल किया जाए तो उसके नुकसान हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो कैसे आप पेटीएम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं. 

अपने खोए हुए फोन से Paytm अकाउंट कैसे हटाएं

स्टेप 1: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) हेल्पलाइन नंबर – 0120 4456456 पर कॉल करें.
स्टेप 2: ‘रिपोर्ट हानि या वॉलेट, डेबिट कार्ड या बचत खाते के अनधिकृत उपयोग’ के ऑप्शन को चुनें. 
स्टेप 3: ‘लॉस्ट फोन’ का ऑप्शन चुनें. 
स्टेप 4: खोया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: इसके बाद आपको ‘Block Paytm Account’ के ऑप्शन को चुनना होगा.

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 12 और 12 mini की कीमत में भारी कटौती, अब खरीदने के लिए देने होंगे केवल इतने रुपये

यदि आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन पर कॉल करने में आप सक्षम नहीं हैं, तो आप अपने Paytm App के माध्यम से भी अपने पेटीएम अकाउंट को हटा सकते हैं.

स्टेप 1: सबसे पहले किसी भी डिवाइस में पेटीएम ऐप को ओपन करें. 
स्टेप 2: होम स्क्रीन पर, ऊपरी बाएँ कोने में “☰” पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद 24X7 हेल्प पर जाएं. 
स्टेप 4: अब आपको प्रोफाइल सेटिंग्स में जाना होगा.
स्टेप 5: इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड Paytm फोन नंबर दर्ज करना होगा जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं. 
स्टेप 6: अब आपको यहाँ पर ‘मैंने अपना फोन खो दिया है / मैं अपना खाता ब्लॉक करना चाहता हूं’ के ऑप्शन को चुनें.
स्टेप 7: ‘मैं अपने खाते को दुरुपयोग से बचाने के लिए ब्लॉक करना चाहता हूं’ चुनें.
स्टेप 8: स्क्रीन के नीचे ‘Message Us’ पर क्लिक करें.
स्टेप 9: एक फॉर्म ओपन होगा. अपना रजिस्टर्ड पेटीएम मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 10: निम्नलिखित में से किसी एक डिटेल का स्नैपशॉट प्रदान करें,

डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स आपके पेटीएम अकाउंट से किए गए ट्रांजेक्शन को दर्शाता हो; आपके Paytm अकाउंट पर किए गए ट्रांजेक्शन के लिए प्राप्त कन्फर्मेशन ईमेल या एसएमएस; फ़ोन नंबर के स्वामित्व का प्रमाण (अर्थात पोस्टपेड के मामले में मोबाइल बिल); गुम या चोरी हुए फोन के खिलाफ पुलिस शिकायत प्रमाण; यदि आपका खाता केवाईसीड शेयर लिंक्ड केवाईसी दस्तावेज देना होगा. इसके बाद Paytm डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करेगा और आपके अकाउंट को ब्लॉक करने के बाद आपको एक दोबारा कन्फर्मेशन मैसेज या मेल भेजेगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular